➡️13 बड़े औद्योगिक पार्क देंगे 2.7 लाख लोगों को रोजगार, कई और जिलों में भी विकसित किए जा रहे औद्योगिक पार्क..
लखनऊ : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से हाल ही में धरातल पर उतरने वाले निवेश प्रस्तावों में 13 औद्योगिक पार्क की परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनसे 2.7 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। औद्योगिक पार्क परियोजनाओं में 14,634 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनमें 2.5 लाख रोजगार तो अकेले कानपुर नगर में मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट (यूपी) लिमिटेड के 5850 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किए जा रहे औद्योगिक पार्क से मिलेंगे। इसके अलावा बरेली, बागपत, चंदौली, बाराबंकी, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर और शाहजहांपुर में भी औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा रहे हैं।
क्रेसेंडो इंटीरियर्स अयोध्या में 500 करोड़ रुपये की लागत से निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना कर रहा हैं, जिससे सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। बाराबंकी में लखनऊ एचएम ग्रीन सिटी प्राइवेट लिमिटेड 150 करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक पार्क स्थापित कर रहा है जिससे 200 लोगों को रोजगार हासिल होगा। शाहजहांपुर में भी लेटेस्टप्लस अपैरल प्राइवेट लिमिटेड 5000 करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक पार्क बना रहा है जहां 1000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। बरेली में रियलप्लाई प्लाइवुड्स एलएलपी की ओर से 408 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए जा रहे औद्योगिक पार्क में 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। चंदौली में डीआरएस डेवलपर्स 50 करोड़ रुपये के निवेश से प्लेज स्कीम के अंतर्गत 150 लोगों के रोजगार का प्रबंध कर रहा है। प्रदेश के पश्चिमांचल में भी बड़े पैमाने पर औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। बीएमआर बिल्डकान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बागपत में 200 करोड़ रुपये के निवेश से 30. एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना कर रहा है जो 1200 लोगों के लिए रोजगार सृजित करेगा। बागपत में ही कालिंदी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड भी 200 करोड़ रुपये से 25 एकड़ क्षेत्रफल में औद्योगिक पार्क स्थापित कर रहा है जिसके तैयार होने पर 1430 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। गाजियाबाद में मल्टीविंग्स इलेक्ट्रिक एलएलपी 500 करोड़ रुपये से लाजिस्टिक पार्क का निर्माण कर रहा है।
Recent Comments