अभय त्रिपाठी / कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी रमेश अवस्थी का चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन शनिवार को शास्त्री नगर क्षेत्र में हुआ। इस मौके पर हवन के बीच सभी ने आहुतियां भी दी। चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन में भाजपा प्रत्याशी की कड़ी मेहनत रंग लाई, शहर में अर्से से गुटों में बटी भारतीय जनता पार्टी एकजुट नज़र आई। वही भाजपा के सारे दिग्गजों के जमावड़ा से ये साफ़ हो गया की भाजपा शहर में हैट्रिक लगाने के लिए लामबन्द है। कार्यालय उद्धघाटन में वे नेता भी नजर आए जिनकी उम्मीद भी नहीं की गई थी। कानपुर के सभी प्रमुख भाजपा नेता रमेश अवस्थी के साथ नज़र आये।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी भी हुए शामिल।
आपको बता दे कि कानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय के उद्धघाटन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आहवान किया कि रमेश अवस्थी को सर्वाधिक वोटों से चुनाव जिताकर लोकसभा में भेजना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने दावा किया कि रमेश अवस्थी इस बार रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि चुनाव में पूरी ताकत लगाएंगे और पार्टी को जिताएंगे।
सारे दिग्गज साथ आए
राजनीतिक गलियारों में चर्चा रहती है कि कानपुर में भाजपा अनेक गुटों में बटी हुई है जिनमें महाना गुट और पचौरी गुट में खींचतान तो आम चर्चा में रही है। लेकिन चुनावी कार्यालय के उद्धघाटन के वक्त शनिवार को भाजपा के सारे बड़े नेता रमेश अवस्थी के साथ नज़र आये। इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, पूर्व विधायक अजय कपूर,उत्तर- दक्षिण जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, शिवराम सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, बाल चंद्र मिश्र, जगवीर सिंह द्रोण, रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, विधायक सरोज कुरील, नीरज चतुर्वेदी, लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार, मणिकांत जैन समेत भारी संख्या में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सड़क तक वाहनों की कतारें लगी थीं तो कार्यालय के अंदर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। जय-जय श्रीराम के उद्घोष के बीच हवन की तेज हो रही लपटें बता रही थीं कि जो कुछ भी गलतफहमी थी, वह जल कर खत्म हो रही है। कार्यक्रम खत्म हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भीड़ को देख प्रफुल्लित थे।
Recent Comments