कानपुर। बैंककर्मी ने अपनी पत्नी व बच्चों समेत उनके साथियों पर डंडे व रॉड से पीटने व गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि परिवारीजन वृद्ध पिता को घर में रखने का विरोध कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। चकेरी के आदर्श विहार निवासी उमाकांत सचान ने बताया कि वह एयरफोर्स से रिटायर हैं और वर्तमान में बैंक में लिपिक पद पर कार्यरत हैं। उनके 90 वर्षीय पिता जगन्नाथ सचान साथ में रहते हैं लेकिन पत्नी मनोरमा, बेटा रजत सचान, बेटी सोनाली और दामाद अभिषेक चौधरी पिता को अलग कर देने का दबाव बना रहे हैं। आए दिन उनका घर में विवाद होता है। आठ अप्रैल की देर रात वह सो रहे थे तभी आरोपी कमरे में घुस आए और उन्हें रॉड और डंडे से पीटा एवं गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। उन्होंने कोयलानगर चौकी में शिकायत की। दो पुलिसकर्मी उनके साथ घर पहुंचे और आरोपियों को चौकी लेकर आए लेकिन पुलिस उन से मिल गई और समझौता करने का दबाव बनाने लगी। मुकदमा दर्ज करने की बात कहने पर उल्टा चालान करने की धमकी दी. बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Recent Posts
- हरियाणा चुनाव में जीती बीजेपी, हिमाचल में बटी जलेबियां जयराम ठाकुर ने लड्डू नहीं जलेबी बांटकर मनाई चुनावों के जीत की खुशी
- 1857 में 17-21 जुलाई के बीच अंग्रेजों ने कानपुर में किया था भीषण नरसंहार
- कानपुर में सब्जी मसाले बनाने वाली 14 कंपनियों पर होगा मुकदमा: नमूनों में पाया गया कीटनाशकखाद्य सुरक्षा विभाग ने शासन से मांगी मुकदमे की अनुमति
- यूपी में 24 PPS बने IPS; चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, ममता रानी को मिला प्रमोशन –
- रियल लाइफ ‘बंटी-बबली’, कबाड़ी मार्केट में बनवाई मशीन, बुजुर्गों को ‘जवान’ बनाने का दिया झांसा, ठगे 35 करोड़
Recent Comments