कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमटी स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। इसके बाद पीएम मोदी विशेष रथ पर सवार हुए। शाम करीब सात बजे शुरू हुआ रोड शो 7:35 पर खत्म हो गया।
UP : चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने पहुंचे पीएम मोदी का रोड शो खत्म हो गया। पीएम मोदी अब सीधे चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। चकेरी एयरपोर्ट से मोदी विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे। आधे घंटे से ज्यादा चले इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी कानपुर के साथ आसपास की सीटों को भी साधा। बतादें कि प्रधानमंत्री शनिवार शाम करीब 5:40 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन तक विशेष विमान से कानपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर यहां भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। कई रूट डायवर्ट किए गए थे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद सीएम योगी पहुंचे थे। यहां से मोदी सीधे गुमटी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने मत्था टेका, इसके बाद रोड शो की शुरुआत की। पीएम मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों ओर जनसैलाब उमड़ पड़ा। मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।
Recent Comments