आज के रोड शो में आप सभी से मिले अपार आशीर्वाद ने मुझे नई ऊर्जा से भर दिया है। इतनी विशाल संख्या में आपकी मौजूदगी बताती है कि कानपुरवासियों को अपने मोदी से कितना लगाव है। इस दौरान मेरी माताओं-बहनों और मेरे युवा साथियों का जो उल्लास और उत्साह देखने को मिला, उससे पता चलता है कि पूरा कानपुर शहर सेवा, सुशासन और संकल्पों को साकार करने वाली सरकार के साथ है। यह भाजपा-एनडीए सरकार में हो रहे विकास में आपके विश्वास की भी एक सशक्त अभिव्यक्ति है।
हमारी सरकार औद्योगिक नगरी कानपुर के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए यहां कनेक्टिविटी पर शुरू से ही हमारा पूरा जोर रहा है। कानपुर में छह लेन वाले रिंग रोड की हमारी परियोजना से भी शहर की कनेक्टिविटी का बड़ा विस्तार होगा, जिससे मेरे कानपुरवासियों का जीवन और भी आसान होने वाला है। रोड के साथ-साथ रेल सुविधाओं पर भी हमारा फोकस रहा है। कानपुर मेट्रो की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त रही कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दौर में कानपुर का विकास हमेशा उपेक्षित रहा था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने इसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से जोड़ने में दिन-रात एक कर रखा है। शहर को आगे ले जाने की हमारी प्लानिंग में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं के साथ-साथ सिटी ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाना शामिल है। हमने यहां पर देश के पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल और पनकी थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास इसी को ध्यान में रखते हुए किया है। इससे देश के मानचित्र पर कानपुर की तस्वीर और भी मजबूत होकर उभरेगी।
दुनियाभर में कानपुर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है और हमारी सरकार इसे इंडस्ट्रियल हब बनाने के हरसंभव प्रयास में जुटी है। आने वाले समय में यहां के उद्योगों के लिए हमारी जो योजनाएं हैं, उनसे शहर के व्यापार और कारोबार के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार में भी बहुत तेजी आने वाली है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कानपुर की गिनती देश के सबसे स्वच्छ, समृद्ध और विकसित शहरों में होगी।
Recent Comments