कानपुर : जबरदस्त मांग के चलते चांदी की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक सप्ताह में ही शहर के सराफा बाजार में चांदी 6,150 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। शनिवार को सराफा बाजार में चांदी 92,450 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह चांदी के अब तक के सबसे ज्यादा भाव हैं। वहीं, सोने ने भी 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर नया रिकार्ड बना दिया है।
आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक चांदी की खपत उद्योगों में काफी ज्यादा बढ़ी है, खासतौर पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों में। इसके साथ ही चीन चांदी की बहुत अधिक खपत कर रहा है जिसकी वजह से मांग बढ़ रही है और कीमत बढ़ने का भी यही कारण है। उनके मुताबिक जिस तरह से चांदी आगे बढ़ रही है, वह एक लाख रुपये के आंकड़े को भी छू लेगी। वहीं, यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक विश्व में दो स्थानों पर चल रहे संघर्ष और दूसरे देशों के उसमें जुड़ने की आशंका के चलते भी चांदी व सोने की कीमतें बढ़ रही हैं।
86,300 रुपये पहुंच गई चांदी,प्रति किलो से 92,450 रुपये पर कारोबारियों के मुताबिक चीन में चांदी की सबसे ज्यादा खपत..
सोने व चांदी की एक सप्ताह में कीमते
11 मई चांदी 86,300 सोना 74,700,
14 मई चांदी 86,500 सोना 74,000,
15 मई चांदी 86,800 सोना 74,650,
16 मई चांदी 86,650 सोना 74,550
17 मई चांदी 90,800 सोना 75,250,
18 मई चांदी 92,450 सोना 76,000
नोट : कीमतें चांदी प्रति किलो व सोना प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं।
Recent Comments