कानपुर : रविवार को एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से डॉक्टर शिवेंद्र वर्मा की अगुआई में सेटेलाइट सिंपोजियम का आयोजन रॉयल क्लिफ होटल में किया गया। जिसमें देश के विभिन्न जाने माने endocronologist और फिजिशियन ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टग्रेजुएट एंडोक्राइन क्विज से शुरू हुई, जिसके उपरान्त स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने आज के समय में तेजी से बढ़ रहे मोटापे और उससे होने वाले जटिलताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें डॉक्टर अलंकार तिवारी एवं डॉक्टर सरिता बजाज ने इन बीमारियों का व्याख्यान किया और सामाजिक रूप से इससे बचने और उपचार हेतु नए नए तरीको को लोगो तक पहुंचाने की कोशिश करी। डॉक्टर अनुपम बिस्वास ने आज कल यंग females में विख्यात PCOS जैसी बीमारी के मैनेजमेंट के बारे में बताया। डॉक्टर शहला शेख एवं आर संतोष ने Transgender Endocronology के बारे में यंग डॉक्टरों को परिचय कराया और इनके अंदर होने वाली हार्मोनल जटिलताओं को बताया।
इसके उपरान्त डॉक्टर रंजन पाउली एवं डॉक्टर सुशील गुप्ता ने महिलाओं में menopause के बाद होने वाली शारीरिक बीमारी जैसे की हड्डियों का कमजोर होना, पे अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए और कैसे इन बीमारियों से बचा जाए और मरीजों को बेहतर इलाज दिए जाए इसके गहन चर्चा की।
इसके बाद डॉक्टर आनंद कुमार, डॉक्टर रिद्धि दास गुप्ता एवं डॉक्टर बसवराज सूरगोंडा द्वारा आज के समय में एटीपीकल डायबिटीज के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
Recent Comments