कानपुर : चमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग के घर दिनदहाड़े चोरी हुई थी। जिसमें चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये के कीमती जेवरात पार कर दिए थे। पुलिस अब तक घटना का किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर सकी है। पीड़ित परिवार के सदस्य वारदात होने से डरे सहमे हुए हैं।
शुक्रवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में पीड़ित नसीम आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया बीती 5 मई को जब अपने घर से बाहर गए हुए थे तब चोरो ने घर की कुंडी तोड़कर लगभग 13 लाख के सोने-चाँदी के जेवर और 27 हजार नगद की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे जिसके बाद 12 दिन तक टाल मटोल के बाद पुलिस ने 17 मई को चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। वसीम ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय थाना चमनगंज, एसीपी सीसामऊ, डीसीपी सेंट्रल और पुलिस कमिश्नर के यहाँ चोरी का खुलासा करने की गुहार लगा चुके है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। बल्कि मकान में ही रहने वाली एक युवती जिस पर चोरी का शक था वो घटना के दिन से फरार है लेकिन पुलिस उसे बुलाकर पूछताछ तक नही की। चोरी की घटना से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। खुलासा नही होने से भय का माहौल बना हुआ है।
Recent Comments