कानपुर-वार्ड 36 अजीत गंज के पार्षद अशोक कुमार पाल ने वार्ड 80 वार्ड 36 बाबू पुरवा कॉलोनी के बीच में गली का निर्माण कराया,कई पार्षद आए परंतु किसी ने विवादित गली पर कार्य नहीं कराया
बाबू पुरवा कॉलोनी प्रथम के निवासियों ने बताया 20 वर्षों से भरी हुई थी नालिया,कीचड़ बदबू करना पड़ रहा था सामना।
फिर क्षेत्र के निवासी एडवोकेट गौरव तिवारी ने क्षेत्र के लोगों के साथ पार्षद अशोक कुमार पाल से व्यथा सुनाई। जिसके बाद पार्षद द्वारा गली का निर्माण कराया गया।
Recent Comments