कानपुर : मुकदमे की विवेचना के दौरान संपर्क में आए गैंगस्टर ने इंस्पेक्टर को जमीन दिलाने के नाम पर 51 लाख की ठगी की। रुपये लेने के बाद भी लिखापढ़ी नहीं करने पर इंस्पेक्टर ने रकंम वापस मांगी तो आरोपित धमकी दी। किदवई नगर पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया।
मूलरूप से प्रयागराज निवासी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद मिश्रा वर्तमान में किदवई नगर एन ब्लॉक में रह रहे है। उनके अनुसार बीते 2018 में उरई में तैनाती थी। जहां एक मुकदमे की विवेचना के दौरान उनका संपर्क मूलरूप से जौनपुर के सिकरारा के डमरूवा गांव निवासी दिलीप राय बलवानी से हुई। इस बीच आरोपित ने प्रापर्टी का काम देखने की बात कहते हुए गोविंद नगर में प्लॉट दिखाया। जिसके एवज में उन्होंने 51 लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने रकम वापस मांगा तो आरोपित दिलीप ने पत्नी रीता और भाई सुरजीत के साथ मिलकर धमकी दी। किदवई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments