कानपुर। एसीपी से अभद्रता करने पर थाना फजलगंज के एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया।
आरोप है कि शनिवार रात थाना फजलगंज में हुई हत्या के बाद एडिशनल एसएचओ उमेश यादव मौके पर तीन घन्टे देर से पहुंचे। जब एसीपी नजीराबाद ने देर से आने का कारण पूछा तो आरोप है कि एडिशनल एसएचओ ने अभद्रता की और कहा जिससे शिकायत करना हो कर लो मैं ऐसे ही काम करता हूं। इसकी शिकायत एसीपी ने उच्च अधिकारियों से की। इस पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकरण की जांच एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा को दी है।
Recent Comments