कानपुर के स्वरूप नगर के तेजूमल स्टोर में करवाचौथ को देखते चैरिटी चार दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमें उन महिलाओं को दुकान लगाने का मौका दिया गया है जो महिलाएं अपने घर से ही कार्य करती हैं जिनके पास अपनी कोई दुकान नहीं है उनके लिए ही यह चैरिटी एग्जीबिशन लगाई गई है एक्जीबिशन के पहले दिन ही जमकर शॉपिंग हुई। सभी स्टॉलों में कुछ कुछ स्पेशल मिल रहा था।
एक्जीबिशन आयोजक कविता कोटवानी कपूर ने बताया की स्व रमेश तेजूमल की याद में एक्जीबिशन लगाई गई है मेहंदी डिज़ाइनर दीपिका मिधानी द्वारा महिला को मेहंदी लगाई जाएगी। एक्जीबिशन में जयपुर से आये डिजाइनर सूट महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखने को मिली। एक से बढ़कर एक डिजाइन लाए गए थे, जिनकी खूब खरीदारी हुई वही कोलकाता के कपड़े करवाचौथ की थाली हैंड चॉकलेट हैंड क्राफ्ट सभी सामान पूरी तरीके से होममेड और दीया होल्डर की डिमांड देखने को मिली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर प्रमिला पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर एक्जीबिशन का शुभारंभ किया इस अवसर मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा की हमें बचपन से ही मेला देखने का बड़ा शौक है आज इस करवाचौथ मेले में आए हमको बहुत अच्छा लगा और महिलाओं को ऐसे कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
Recent Comments