-डीसीपी वेस्ट और ईस्ट ने बच्चों के साथ मनाई दीपावली
-बच्चों को मिठाई व खिलौने दे कराया पैरेंट्स का एहसास
कानपुर। कानून का राज कायम करने को सख्ती करने वाली पुलिस का एक और मानवीय चेहरा है। जो दिखा दीपावली की पूर्व संध्या पर। डीसीपी वेस्ट और ईस्ट ने बालगृह व अनाथ आश्रम जाकर बच्चों को उपहार भेंट किये व सभी को अपनों बक एहसास कराया।
पुलिस उपायुक्त, पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ त्यौहार मनाने के लिए राजकीय बाल गृह कल्याणपुर, मलिन बस्ती व अनाथालय पहुंचकर बच्चो के साथ कुछ पल बिताये तथा उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व दीपावली उपहार भेंट किये।
बाद में कल्याणपुर राजकीय बालगृह भी गए।
ईस्ट जोन में पुलिस उपायुक्त,पूर्वी प्रमोद कुमार द्वारा दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ त्यौहार मनाने के लिए थाना रायपुरवा क्षेत्र में गरीब बच्चो को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व दीपावली उपहार भेंट किये।उपहार व मिठाईयां पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वही एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय ने भी बच्चों को मिठाई और खिलोने देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी
दीपावली उपहार व मिठाईयां पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे, बच्चों के परिजन व नागरिकों द्वारा पुलिस के इस कदम की सराहना की गई ।
Recent Comments