कानपुर। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह कानपुर पधारे और उन्होंने कानपुर मैट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया।
केडीए सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर जीका वायरस और अन्य विकास कार्यो की समीक्षा की। साफ सफाई फॉगिंग पर जोर देते मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम में जीका कमान के कामन सेंटर का भी जायजा लिया। बाद में योगी जी श्यामनगर क्षेत्र गए और वहां जीका प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कहा कि जीका स3 डरने की कोई जरूरत नही है। बस साफ सफाई व्यवस्था ठीक रहे। प्रशासन व्यवस्था चाक चोकन्द रखे। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन भी रहे। इसके पहले सीएसए हेलीपैड पर स्थानीय नेताओं और अफसरों ने मुख्यमंत्री की अगुवानी की। सीएसए के बाहर और केडीए सभागार के बाहर और रास्ते मे मुख्यमंत्री योगी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी। इस बीच जय श्रीराम का उदघोष भी होता रहा।
Recent Comments