कानपुर-दबंग के प्रेम जाल में फँसी युवती का कारनामा,भाई पर कट्टा तान कर कार लूट के ले जाने वाले आशिक को बचाने के लिए किया हाईबोल्टेज ड्रामा, पिता-भाई और पड़ोसी को फर्जी मुकदमे फ़साने के लिए लगाए फर्जी आरोप,पिता ने डीसीपी वेस्ट से लगायी न्याय की गुहार, डीसीपी वेस्ट ने एसीपी कल्याणपुर को जाँच के दिए निर्देश।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में रहने वाले व्यापारी राजेंद्र कुमार राजपूत ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि उनकी पत्नी रेलवे कांट्रेक्टर थी और उनकी कार बल्ले पाल नाम का ड्राइवर चलाता था और पत्नी की मौत के बाद बल्ले पत्नी की कार (टाटा नेकसोन) बिना बताए लेकर फरार हो गया और कई बार माँगने पर कार वापस नहीँ किया और 11 नवम्बर को दबंग बल्ले आया आरोप है कि बल्ले ने बेटे को बुलाकर गाली-गलौज करते कट्टा तान दिया और बोला कि 5 लाख दो तब कार वापस मिलेगी वार्ना दोबारा कार मांगी तो जान से मार देंगे, तभी शोरगुल सुनकर एक पड़ोसी मदद को आ गए और पुलिस को डायल 112 में कॉल करके सूचना दी लेकिन पुलिस आने से पहले ही फरार हो गया, जिसके बाद कॉल करके फिर धमकाया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तभी बल्ले ने मेरी लड़कियों को भड़काकर बड़ी बेटी जिसके प्रेम सम्बन्ध बल्ले से है। एक झूठा शिकायत करवा दी जिससे दबंग बल्ले के खिलाफ पुलिस कार्यवाही न कर सकें। बकौल राजेंद्र बल्ले दबंग और आपराधिक किस्म का है जो कि मेरी बेटियों को भड़काकर फर्जी मुकदमा में फसाना चाहता जिससे हमलोग फँस जाए और वो मकान और जयदाद में कब्जा करने की नीयत है।
Recent Comments