अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में कन्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया कि जिस वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व अत्यधिक पीड़ित था उस समय परिवार के सगे सम्बन्धी सदस्य, पति पत्नी, पिता पुत्र आदि एक दूसरे को छूने से यहाँ तक कि शव यात्रा में जाने से कतरा रहे थे। ऐसे प्राण घातक वातावरण में कोरोना योद्धाओं (चिकित्सकों) ने अपने परिवार का मोह त्याग कर कोरोना पीड़ितो की जो सेवा की है उसकी प्रशंसा जितनी कि जाए उतनी कम है। संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि कोरोना महामारी में डॉक्टरो ने कोरोना योद्धा बनकर कार्य किया इसलिए संस्था आगामी 12 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे शिवाजी नगर स्थित शिवाजी भवन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और डाक्टरों का सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है जिसमे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा होंगे। साथ ही 13 दिसंबर को 40 बटुकों का यज्ञोपवीत और 15 ब्राह्मण जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह में विवाह कराया जायेगा और उपहार स्वरूप एक- एक लाख का सामान दिया जाएगा।
कन्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने बताया हमारी संस्था पर पिछले 26 वर्षो से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती चली आ रही है।
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से सुधीर मिश्र, शशि शुक्ला और डॉ सुलोचना दीक्षित मौजूद रही।
Recent Comments