➡️1 हफ्ते में न टूटा तो सम्पूर्ण श्रमदान करेगें-अमिताभ बाजपेयी
➡️नगर निगम से पुनर्निर्माण के लिए एनओसी देने की गयी मांग।
➡️नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा गया।

कानपुर-धनकुट्टी अस्पताल को लेकर तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर निगम द्वारा जर्जर अस्पताल को गिराने का कार्य न शुरू होने के विरोध में आर्यनगर विधानसभा के सपा विधायक अमिताभ ने सांकेतिक श्रमदान किया विधायक बाजपेयी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण अस्पताल के जर्जर भवन गिरवाने का कार्य नहीं कराया गया है। राजनैतिक बहानेबाजी करके उसको रोका जा रहा है। अस्पताल बनवाने की मांग को लेकर आज सांकेतिक श्रमदान किया अगर 1 हफ्ते में न टूटा तो सम्पूर्ण श्रमदान करने की विधायक ने घोषणा की।
Recent Comments