कानपुर। इस महीने की 25 तारीख से होने जा रहे पांच दिवसीय भारत बनाम न्यूज़ीलैंड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच में ग्रीनपार्क स्टेडियम के ‘ग्रीन कारपेट’ पर पहली बार आकर्षक पट्टियां देखने को मिलने वाली हैं। मैच के दौरान दर्शकों को ऐसा दिखेगा कि जैसे मानों क्रिकेट ग्राउंड पर घास नहीं बल्कि अलग-अलग रंग की पट्टियों को बिछाया गया हो। ग्रीनपार्क स्टेडियम में अब हुये इंटरनेशनल मैचों में ऐसा प्रयोग पहली बार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिकेट ग्राउंड पर बनाई जा रहीं यह खूबसूरत पट्टियां तकरीबन 14 फुट चौड़ी और लगभग 50 फुट लम्बी होंगी। पूरे मैदान पर 14 फुट चौड़ी घास की यह 12 पट्टियां होंगी। क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि इन पट्टियों को 9 एमएम की ग्रास कटिंग मशीन से डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी पवैलियन की तरफ पट्टियों को बनाने का काम पूरा कर लिया गया है, शेष मैदान पर भी समय रहते ग्राउंड को खूबसूरत बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा। इस काम के लिये विशेषज्ञ ग्राउंडमैनों की टीम को लगाया गया है।
क्यूरेटर शिवकुमार के अनुसार क्रिकेट ग्राउंड पर एक पट्टी जहां गाढ़े हरे रंग की होगी, वहीं उसके साथ वाली पट्टी उससे कुछ कम हल्के रंग की होगी। इससे मैदान और ज्यादा ,खूबसूरत देखने को मिलेगा और लाइव टीवी कवरेज में भी नयापन आयेगा। उन्होंने बताया कि रोजाना मैच खत्म होने जाने के बाद आईसीसी की गाइड लाइन के अनुसार पूरे मैदान की घास की हल्की कटिंग की जायेगी।
Recent Comments