कानपुर। पत्रकारिता के अमिट हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेदी की श्रद्धांजलि सभा आज अशोक नगर स्थित हिंदी पत्रकार भवन में हुई। पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों ने स्वर्गीय सुरेश जी निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता की जमकर तारीफ की। वक्ताओं ने कहा कि सुरेश जी की पत्रकारिता से नौजवान पत्रकारों को सीखना चाहिए। वह सभी के लिए नजीर पेश कर गए हैं। अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब हिंदी पत्रकार भवन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी के चाहने वालों का तांता लगा रहा। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नीलिमा कटिहार ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया। विधायक महेश त्रिवेदी ने सुरेश जी के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। मेयर प्रमिला पांडे ने उन्हें सच्चा व निडर पत्रकार बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उन्हें अपना पथ प्रदर्शक बताया। संघर्ष काल के अपने और उनके अनुभवों को साझा किया। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सुरेश जी मेरे चाचा जैसे थे। वह मेरे मरहूम पिता के समय से हम लोगों से जुड़े हुए थे। और समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते थे। पूर्व मंत्री अमरजीत जनसेवक ने सुरेश त्रिवेदी जी को पत्रकारिता का क्रांतिवीर बताया।
इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि सुरेश जी के देखे सपने को साकार किया जाएगा। अशोक नगर स्थित पत्रकार पार्क में सुरेश जी की प्रतिमा की स्थापना होगी। क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि सुरेश त्रिवेदी की याद में सुरेश त्रिवेदी पत्रकार रत्न के नाम से हर वर्ष पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। सुरेश त्रिवेदी के सिद्धांतों पर चलकर पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट क्लब संघर्ष करता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी के दोनों पुत्र सौरभ और मनी वह अन्य परिजन उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व सांसद राजा राम पाल, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, कांग्रेस नेता शैलेंद्र दीक्षित, हर प्रकाश अग्निहोत्री, पवन गुप्ता, आप नेता रोहित सक्सेना, वीरेंद्र चतुर्वेदी, अतर नईम, विनोद दीक्षित, अनुभव चक, विभा दुबे,पार्षद महेन्द्र पांडेय पप्पू, रतन गुप्ता, पार्षद नमिता मिश्रा, भूपेश अवस्थी, अनूप अवस्थी, किरण पाण्डेय, व्यापारी नेता अवधेश बाजपेयी, मनोज चौहान, जसवीर दीवान, शरद त्रिपाठी, शिवम दीवान, सन्नी जयसवाल, संजय अग्रवाल, संजीव चौहान, सपा नेता वरुण मिश्र, राकेश साहू, सचिन तांगड़ी, बंटी सेंगर, सर्वेश यादव, अजय यादव, दवा व्यापार मंडल के कमल नयन आहूजा, संजय मल्होत्रा, राजेश शुक्ला, आंनद गुप्ता, अधिवक्ता मिथुन शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश अवस्थी, अंजनी निगम, सौरभ शुक्ला, अधीर सिंह लल्ला, संजय लोचन पाण्डेय, ओम चौहान, सुनील गुप्ता, अरुण मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, आदित्य द्विवेदी, रंजय सिंह, गौरव चतुर्वेदी, जमीर सिद्दीकी, जर्नलिस्ट क्लब के दिलीप सिंह, विक्की रघुवंशी, आलोक अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, तरुण अग्निहोत्री, रितेश शुक्ला, पुष्कर बाजपेयी, सीपी गुप्ता, मो कैफ, धीरेंद्र जयसवाल, दिलीप अंशवानी, संजय सिंह, अजय त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा, नीरज तिवारी, श्याम तिवारी, राजन साहू, शानू अग्निहोत्री, विशाल सैनी, अतुल मिश्रा, राजेश यादव, प्रकाश श्रीवास्तव, जीपी अवस्थी, हर मोहन शुक्ला, अक्षरांस चतुर्वेदी, हारून जाफरी, मनोज अंशवानी समेत सैकड़ों राजनीतिक, समाजिक एवं पत्रकार लोग मौजूद रहे।
Recent Comments