कानपुर-नजीराबाद थाना अंतर्गत शिवाजी नगर निवासी रविंद्र कुमार मिश्रा ने अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी फरियाद सुनाई पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया उनका बड़ा भाई नरेंद्र कुमार मिश्रा उनकी गाढ़ी कमाई और पुस्तैनी संपत्ति का हिस्सा हड़पना चाहता है और हिस्सा ना देने पर आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता है श्री मिश्रा का कहना है कि वह पैराशूट फैक्ट्री से कुछ दिनों पूर्व ही रिटायर हुए हैं जिससे उनको पचास लाख रिटायरमेंट के तौर पर मिला था इसी कारण नरेंद्र कुमार मिश्रा की नजर उसकी गाड़ी कमाई पर है और वह जबरन उनसे 15 लाख रुपए की मांग करता है रविंद्र कुमार मिश्रा द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर वह और उसके दोनों लड़के उसके साथ मारपीट करते हैं और गाली गलौज करते हैं रविंद्र कुमार मिश्रा कैंसर पीड़ित है उसके बावजूद भी उनका बड़ा भाई अपने दोनों गुंडे लड़कों के साथ उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट और भद्दी भद्दी गाली देता है जिसकी शिकायत थाना नजीराबाद में की लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई।
Recent Posts
- पागलेट को बाहर निकालो’… भक्त की पिटाई के Video ने खोल दी करौली बाबा के दावे की पोल
- Kanpur : कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजबाबू सोनकर द्वारा अपनी पत्नी की ह्त्या के मामले में पुलिस ने आज तक नहीं लिया रिमांड, गुर्गे दे रहे धमकी।
- करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया की लंबी-चौड़ी है क्रिमिनलहिस्ट्री 1994 में हुई थी NSA की कार्यवाही।
- Kanpur : करौली बाबा और उनके समर्थकों पर FIR, नोयडा के डॉ ने लगाए गंभीर आरोप।
- उद्यमियों के होली मिलन समारोह में दिखे उत्साह और उमंग के रंग।
Recent Comments