कानपुर कैंट में मुरे कंपनी पुल के नीचे युवक का शव खंभे से जूते के फीते के फंदे से लटका मिला,, शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा तो कैंट थाने पर सूचना दी,, मौके पर कैंट थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची,, युवक बाल की कटिंग और कद काठी से सैन्य कर्मी लग रहा था,, इसके चलते सेना में भी सूचना दी गई है,, वहीं जेसीपी आनंद तिवारी ने बताया कि इस तरह से फांसी लगाना बेहद मुश्किल है,, हत्या करके बीच सड़क शव खंभे में टांगना भी आसान नहीं,, ये बहुत गंभीर विषय है उसकी विवेचना कर के हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच की जाएगी।
Recent Comments