■ मोतियाबिंद के ऑपरेशन के नाम पर धोखाधड़ी
■ लखनपुर निवासी कारोबारी ने की रिपोर्ट
■ खैराबाद आई हॉस्पिटल से जुड़ा है आरोपित दंपति
कानपुर। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के नाम पर एक डाक्टर दम्पति ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने एक साल पहले ऑपरेशन कराया मगर सस्ता लेंस डालने की वजह से उनकी रोशनी वापस नहीं आ सकी। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में डाक्टर दम्पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है लखनपुर निवासी कारोबारी अनिल मित्तल ने बताया कि उन्होंने आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत होने पर खैराबाद आई हॉस्पिटल में डा. आशीष महेन्द्रा और पत्नी डा. सीमा महेन्द्रा से 13 अगस्त 2021 को ऑपरेशन कराया था। इस दौरान उन्हें एक ब्रांडेड कम्पनी का लेंस लगाने की बात कही गई थी जिसकी कीमत 85 हजार रुपए बताई गई। पीड़ित का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उनकी आंख में सस्ते लेंस लगाने के कारण उनकी रोशनी में कोई सुधार नहीं हुआ। जब उन्होंने 2 दिसम्बर 2021 को डाक्टर दम्पति से शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट बदसलूकी हुई। इंस्पेक्टर नवाबगंज प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि डाक्टर दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत मारपीट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments