#Kanpur : बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म..

विज्ञापन कानपुरः बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो गया। कमेटी ने एल्डर्स...

#Kanpur : रेड क्रॉस सोसायटी ने मुसहर बस्ती में राहत सामग्री का किया वितरण।

कानपुर -इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गुरुवार मुसहर बस्ती में राहत सामग्री का वितरण किया...

Kanpur : सपा नेता पर गंभीर आरोप मकान कब्जाने को लेकर गुर्गो ने किया पथराव वीडियो वायरल।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और महराजपुर विधानसभा सीट प्रत्याशी रह चुके मनोज...

Uptvlive पर सुबह की बड़ी खबरें…

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे...

योगी ने क्यों कहा जैसे जीता रामपुर वैसे सीसामऊ जीतेंगे, जहाँ 40 फीसदी मुसलमान वहाँ क्या प्लान योगी का?

कानपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर में थे। यहां उन्होंने सुबह 725 करोड़ के प्रोजेक्ट...

Janmashtami 2024: ये हैं कानपुर के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर, जन्माष्टमी पर आप भी पहुंचें दर्शन करने।

अगर आप कानपुर या आसपास के शहरों के रहने वाले हैं तो जन्माष्टमी के मौके पर कानपुर के प्रसिद्ध कृष्ण...

Uttarpradesh : योगी सरकार प्रदेश में लायी ग्रीन एनर्जी क्रांति…

यूपीसीडा की ग्रीन पहल, औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे रूफ टॉप सोलर प्लांट, ग्रीन...

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में फेरबदल, 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर…

विज्ञापन अभय त्रिपाठी / UP IPS Transfer list: यूपी पुलिस में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने...

योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं’, डिप्टी CM केशव मौर्य के तारीफ करने के पीछे है ये कारण?

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर डाली. उन्होंने कहा कि दुनिया में...
Information is Life

कानपुर में एक बार फिर से खाकी पर खून का दाग लगा है। यहां हनुमंत विहार चौकी में पुलिस ने एक युवक की मौत हो गई। परिवार को जब इसका पता चला, तो वो रोते-बिलखते थाने पर पहुंच गए। 8 घंटे तक यानी रात 1 बजे तक हंगामा चलता रहा। भीड़ इतनी थी कि संभालने के लिए 10 थाने की फोर्स बुलाई गई। पुलिस आखिर तक मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल करती रही।

बाद में दरोगा समेत 8 लोगों पर हत्या की FIR हुई। ये पहला मामला नहीं है। जब कानपुर पुलिस के हाथ खून से सने हैं। इसके पहले कानपुर में ही एक व्यापारी को थाने में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। यही नहीं, कानपुर पुलिस कारोबारी को भी लूट चुकी है।

बिधनू के सीढ़ी लालूपुरवा के रहने वाले दिनेश सिंह भदौरिया (40) किसान थे। दिनेश का हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में 200 गज का प्लॉट है। इस प्लॉट को लेकर दिनेश का प्रीति नाम की एक महिला से विवाद चल रहा था। बुधवार को दिनेश प्लॉट पर निर्माण करवा रहे थे, तभी प्रीति 4-5 लोगों के साथ मौके पर पहुंची। उसने दिनेश से निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। फिर मारपीट हो गई।

दिनेश के पिता लाखन सिंह ने FIR में कहा कि मारपीट की सूचना कुछ देर बाद पर पुलिस आ गई, चौकी प्रभारी गल्लामंडी अशोक कुमार सिंह भी आ गए। इसके बाद चौकी इंचार्ज प्रीति के साथ मिलकर प्लॉट के खाली करने का दबाव बनाने लगे, जब हम लोग नहीं माने, तो वह बोले दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आए। थाने पहुंचे तो देखा कि प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा पहले से थाने पर मौजूद थी। हम लोगों को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।

दरोगा ने भी बेटे को पीटा
इसके बाद आरोपियों ने चौकी इंचार्ज के सामने घेरकर दिनेश को पीटा। फिर चौकी इंचार्ज हमारे बेटे को ही लेकर चौकी के कमरे में चले गए और धमकाते हुए कहा कि तुमको जेल भेज देंगे। चौकी के अंदर मौजूद दरोगा, प्रीति वर्मा और उसके साथियों ने बेटे को बेहरमी से पीटा। जिससे बाद दिनेश अचेत होकर बेहोश हो गया। हम लोगों ने हाथ-पैर जोड़े। कहा कि साहब, मेरा बेटा मर जाएगा। फिर भी हम लोग बेटे को अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भीड़ काबू करने के लिए 3 ACP और 10 थानों की फोर्स लगाई गई
दिनेश की मौत के बाद परिवार के लोग और भड़क गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस और प्रीती हत्या का आरोप लगाकर हनुमंत विहार थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देखकर DCP साउथ रवींद्र कुमार, ADCP अंकिता शर्मा और तीन ACP के साथ ही 10 थाने का फोर्स हनुमंत विहार थाने में तैनात कर दिया गया। इसके बाद भी भीड़ को काबू नहीं कर सकी और शव रखकर शाम 5 बजे से देर रात 1:30 बजे तक FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर अड़े रहे। रात 1:30 बजे मृतक के पिता लाखन सिंह की तहरीर पर गल्लामंडी चौकी इंचार्ज अशोक यादव, प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।

दिनेश के भाई सौरभ भदौरिया ने बताया कि 20 साल पहले उनके भाई ने 200 गज का प्लॉट खरीदा था। 6 महीने पहले प्रीती वर्मा नाम की दबंग महिला ने प्लॉट पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा कर लिया। प्लॉट निर्माण का काम रुकवाने के साथ ही पूरे परिवार पर ST/ST एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवा दिया था।

मामला कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने भी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट पर निर्माण कराने का आदेश दिया, लेकिन दबंग महिला चौकी इंचार्ज अशोक यादव से साठ-गांठ करके निर्माण नहीं कराने दे रही थी। कोर्ट के आदेश के बाद प्लॉट पर निर्माण कराने के दौरान ही बुधवार को दोबारा प्रीती ने झगड़ा किया था।

चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, मुख्य आरोपी प्रीती हिरासत में
​​​​​​DCP साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि दरोगा अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी प्रीती और उसके भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

पुलिस बोली- हमारे पास CCTV फुटेज है
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विवाद की सूचना कंट्रोल रूम मिलने के बाद हनुमंत विहार थाने की पुलिस प्लॉट पर पहुंची। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले आई थी। वहां पर पक्षों में वार्ता हुई। इसी प्रकरण में 15 दिन पहले SC-ST एक्ट का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना ACP नौबस्ता कर रहे हैं।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, CCTV में में दिख रहा है कि थाने से निकलकर दिनेश चौकी पहुंचे हैं। थोड़ी देर बाद वह चौकी से बाहर जा रहे हैं, तो उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर धीरे-धीरे जमीन पर गिर पड़े।

परिजन बोले- पुलिस को CCTV दिखाने में क्या परेशानी
मृतक के परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। कोई गाड़ी भी मुहैया नहीं कराई। परिवार के लोग आनन-फानन में एक प्राइवेट गाड़ी कर धनवंतरी हॉस्पिटल और फिर कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस के पास घटना की CCTV है, तो पुलिस को CCTV दिखाने में क्या परेशानी है? आरोपी महिला प्रीती पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस उसे इतनी तरजीह क्यों दे रही थी? उसकी तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया।


Information is Life