राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा कानपुर पहुंची है. कानपुर के एक कांग्रेस नेता द्वारा लगवाया गया पोस्टर सुर्खियों में है. कुछ लोग इसे भावनाओं को आहत करने वाला पोस्टर बताकर नाराजगी जता रहे हैं तो कुछ इसे राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी से जोड़ कर देख रहे हैं.इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान ‘श्रीकृष्ण’ और यूपी कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अजय राय को ‘अर्जुन’ के तौर पर दिखाया गया है. इसके साथ ही इस पोस्टर पर श्रीमद्भागवतगीता का एक श्लोक- ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्’ भी लिखा है।
यह होर्डिंग कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज के पास राहुल गांधी के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला ने यह होर्डिंग लगाई है।
Recent Comments