सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ कांड की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया कि सतसंग के बाद बाबा के पैर छूने के लिए लोग आगे आने लगे, उन्हें जब रोका गया तो भगदड़ मच गई.
हाथरस भगदड़ कांड में 122 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
सतसंग में भक्तों की भीड़ के बीच मंगलवार दोपहर हादसा हुआ.
हाथरस पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सतसंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. सीएम ने शक जताया कि यह घटना केवल हादसा नहीं बल्कि एक साजिश भी हो सकती है. लिहाजा डीजी आगरा की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने साफ कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी. इस घटना में 100 से ज्यादा भक्तों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस और प्रशासन के लिए शवों की पहचान कर पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है.
हाथरस पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यूपी सरकार के तीन मंत्री भी इस वक्त हाथरस में ही मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह घटना दुखद है. बताया जाता है कि घटना दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच हुई. हाथरस के सिकंदराव के अंदर यह पूरा हादसा घटित हुआ है. वहां पर स्थानीय आयोजकों के द्वारा भोले बाबा का आयोजन पहले किए जाते रहे हैं. उस कार्यक्रम में स्थानीय भक्तजन भाग लेते हैं.’
यह हादसा है या साजिश?
सीएम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘उस समय, जब मंचीय कार्यक्रम खत्म होता है, सतसंग के आयोजक मंच से उतर रहे थे. उनकी तरफ अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए जा रही थी. सेवादारों द्वारा उन्हें रोकने पर यह हादसा हुआ. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में मंडल आयुक्त अलीगढ़ को उसमें शामिल करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगा कि पता लगाएगी कि यह हादसा है या फिर साजिश. यह भी हम इसकी तह में जाकर देखेंगे.
जनपद हाथरस मे घटित घटना मे मृत व घायल व्यक्तियों के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क नंबर-
आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568

Recent Comments