UP News: माना जाता है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर सख्त है। सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी अपराधियों-बदमाशों के खिलाफ खुली छूट दे रखी है। वही बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अभिजीत सिंह सांगा कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली से काफ़ी छुब्ध है। कुछ दिन पहले विधायक ने ऐलान कर दिया था कि वो अपने हजारों समर्थकों के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के दफ्तर का घेराव करेंगे। लेकिन पुलिस ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए विधायक की मांग पर ग्वालटोली थाने के मंगलपुर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन विधायक का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है वो अपने कार्यकर्ताओं के लिए दो दो हाथ करने के मूड में है। विधायक का आरोप है कि पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई पारदर्शी नहीं है। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर कमिश्नरेट पुलिस की शिकायत की। विधायक के अनुसार सीएम से कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली से लेकर ग्वालटोली मामला और कई अन्य मामलो को लेकर चर्चा हुई है, जिसके बाद सीएम योगी ने विधायक को आश्वस्त किया है कई मामलों की शासन स्तर से अन्य एजेंसियों से निष्पक्ष जाँच करवाई जायेगी, किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
थाने में जमकर की थी पुलिस अधिकारियों से नोक-झोंक
आपको बता दें कि 4 जुलाई के दिन पुलिस ने शिवा नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया था और वह उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. जैसे ही ये बात भाजपा विधायक सांगा को पता चली, वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने आ गए, इस दौरान उन्होंने शिवा को बचाने की काफी कोशिश की और उल्टा पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए।
25 हजार के इनामी और वांछित रहे शिवा को लेकर भाजपा विधायक का कहना था कि पुलिस ने उसे फर्जी तरीके से फंसाया है और उसके साथ खूब मारपीट की गई है बता दें कि इसको लेकर सांगा और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई थी. मगर आखिर में पुलिस ने भाजपा विधायक की नहीं सुनी और आरोपी को जेल भेज दिया था।
Recent Comments