कानपुर -इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गुरुवार मुसहर बस्ती में राहत सामग्री का वितरण किया जिसमें मुख्य अतिथि के एडीएम सिटी राजेश कुमार और सोसायटी के लोगों ने सैकड़ों लोगों को बाल्टी, तिरपाल, हाइजीन किट, धोती, टी-शर्ट, तथा सोलर लाइटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव आर के सफर के द्वारा एटीएम सिटी का स्वागत किया गया तथा अध्यक्ष पूजा अवस्थी के द्वारा उनको बुके प्रदान किया गया सचिन रेड क्रॉस आर के सफर ने उपस्थित लोगों को रेड क्रॉस के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा सेवा सबसे बड़ा धर्म है तन मन धन किसी भी प्रकार से सेवा की जानी चाहिए। डॉ अंगद सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी इस तरीके के सेवा के कार्य निरंतर करती रहती है और समाज में एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए, इस अवसर पर एडीएम सिटी ने उद्बोधन में रेड क्रॉस सोसाइटी की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा यह भी बताया कि ये मुसहर बस्ती हमने कानपुर के कार्यकाल में पहली बार देखा है उन्होंने द्रवित होकर वहां चल रहे स्कूल में पंखे बत्ती तथा मेजों को ठीक करने के लिए अपनी जेब से दस हजार प्रदान किया तथा टीचर को भी उन्होंने दो हजार रुपया प्रदान किया और यह भी कहा कि यह जब तक मैं कानपुर में हूं तब तक आपको दो हजार रुपये का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। एडीएम सिटी ने कोऑपरेटिव स्टेट के चैयरमैन विजय कपूर से वार्ता कर उन बच्चों को अपने स्कूल में समायोजित करने के लिए कहा विजय कपूर के द्वारा तुरंत ही अपनी सहमति प्रदान की गयी।
Recent Posts
- कानपुर : बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सैकड़ों वकीलों के साथ पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन।
- कानपुर : बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सैकड़ों वकीलों के साथ पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन।
- मैथिलीशरण गुप्त: हिंदी और हिंदुस्तान को आजीवन समर्पित रही जिनकी कलम।
- कानपुर : इंटररेंज-9 गैंग में पुलिस ने 5 नाम बढ़ाए, उत्पीड़न के खिलाफ अधिवक्ता देंगे धरना।
- प्रयागराज : पत्रकार की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर।

Recent Comments