कानपुर-बेटियों ने बेटो से आगे बढ़ कर कई मुकाम हासिल कर लिए पर अभी भी इस समाज में कई लोगो की मानसिकता बेटियों के लिए बहुत घटिया है। आज भी यह लोग बेटियों के पैदा होने पर उसकी माँ को इसका कारण मानते है और उसे बेटी पैदा करने के लिए प्रताड़ित करते है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है।
अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में गणपति नगर जी टी रोड में रहने वाले पीड़ित बहु मौसम कुशवाहा ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया की उसके ससुर साधु राम कुशवाहा दबंग और राजनीतिक व्यक्ति है। सरसौल और बिल्हौर विधानसभा से सन- 91 और 96 में विधायिकी का चुनाव लड़ चुके है। महिला का आरोप है कि बेटा न होने पर उनको और उनके पति राकेश को ससुराल पक्ष तंग करता था। उनके अनुसार ससुर ने सिर्फ इसलिए उनके परिवार को पुस्तैनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया क्योंकि उन्हें सिर्फ दो बेटियां है। आरोप है कि जब उन्होंने पुस्तैनी सम्पत्ति पर अपना अधिकार जताते हुए अपना हिस्सा माँगा तो उनके ससुर साधूराम कुशवाहा व उनके भाई संतोष, मंगल और विजय,जेठ प्रताप और उनकी पत्नी किरन, देवर तेजेन्द्र सभी मिलकर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना कल्याणपुर, बिठूर से लेकर सभी आला अफसरों से की। लेकिन ससुर के राजनीतिक रसूक के चलते कोई भी कार्यवाही नही हुई।
पीड़िता ने कहा कि हम लोग लगातार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है इसलिए व्यथित होकर हमने सपरिवार फैसला किया है कि अगर हमें 5 अक्टूबर तक न्याय नही मिला तो हम दोनों पति-पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ 6 अक्टूबर को 11 बजे डीएम कार्यालय के सामने सपरिवार आत्मदाह कर लेंगे। जिससे सम्पूर्ण समाज हमारे दर्द से रूबरू हो कि समाज मे आज भी बेटियों के माँ-बाप होने पर प्रताड़ना झेलनी पड़ती है।
Recent Comments