नोएडा, गाजियाबाद, पीलीभीत में भी टीम ने जांच की है। शुरुआती जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी के प्रमाण मिले। 12 से ज्यादा बोगस कंपनियों का पता चला। इस दौरान कई दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए गए।
आयकर विभाग ने स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी रिमझिम इस्पात के देशभर में स्थित 30 से अधिक प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को छापा मारा। कंपनी के मालिक योगेश अग्रवाल के कानपुर स्थित आवास, कॉरपोरेट कार्यालय, उन्नाव, हमीरपुर की फैक्टरियों पर भी कार्रवाई की गई।
नोएडा, गाजियाबाद, पीलीभीत में भी टीम ने जांच की है। शुरुआती जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी के प्रमाण मिले। 12 से ज्यादा बोगस कंपनियों का पता चला। इस दौरान कई दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए गए। नकदी और सोने, हीरे के गहने भी मिले हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अफसरों की टीमें गुरुवार देररात तक जांच-पड़ताल करती रहीं। इस दौरान समूह की चार अन्य कंपनियों के प्रतिष्ठानों और उनसे जुड़े 24 से अधिक कारोबारियों के यहां भी जांच की गई है। बता दें कि रिमझिम इस्पात के मालिक योगेश अग्रवाल कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। चार साल पहले उन्होंने एलएमएल कंपनी को खरीदने के लिए 243 करोड़ की बड़ी बोली लगाई थी।
Recent Comments