Kanpur News : फ्रैंडशिप-दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग- कैंटीन कर्मी ने 20 लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेला, यूं खुला राज

कानपुर : नौबस्ता में एक निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाले युवक ने दोस्ती कर 20 लड़कियों को...

Kanpur: अधिवक्ता दीनू उपाध्याय पर लगा गैंगस्टर, गैंग में 21 सदस्य, पुलिस ने की कार्रवाई

इंटर रेंज 09 गैंग के 10 सदस्य जेल में और 11 बाहर हैं। डरा धमकाकर रंगदारी मांगने, मारपीट, कब्जा...

यूपी में 28 आईपीएस अफसरों के तबादले‌, देखिए सूची।

यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले‌. मुरादाबाद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अकेडमी के डीजी...

Success Story: कभी बेचा करते थे मसाले, आज हैं ₹27 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, करोड़ों में है नेटवर्थ

Success Story: मालाबार गोल्ड कंपनी के फाउंडर एमपी अहमद ने अपने बिजनेस की शुरुआत मसालों से की थी,...

गंगा किनारे मिले, एक-दूसरे का हाथ थामा…. अब हैं करोड़ों के मालिक

कानपुर। कहते हैं इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता दोस्ती का होता है और ऐसे हजारों दोस्त हैं,...

राजीव लोचन के बाबा रह चुके हैं हाई कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति..

प्रयागराज : शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति नियुक्त किए गए राजीव लोचन शुक्ल के बाबा...

Kanpur News : चकेरी में प्लाट कब्जाने का मामला- तथ्यों को छिपाकर व कोर्ट को गुमराह कर कराया मुकदमा…

कानपुर चकेरी में प्लाट कब्जाने के मामले में प्लाट मालिक अभिषेक वाष्र्णेय ने दावा किया है कि संगीता...

बाराबंकी: ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में CM योगी का एक्शन, सीओ सस्पेंड, इंस्पेक्टर-चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर।

बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले का...

यूपी में चार पीढ़ियों की संपत्ति के बंटवारे पर खर्च होंगे 10 हजार रुपये।

विभाजन का खर्च घटाने संबंधी प्रस्ताव को आज केबिनेट की मंजूरी संभव पांच हजार रुपये स्टांप ड्यूटी और...

कानपुर : बच्चों से मिलकर भाव विह्वल हुये डीएम,गरीब बच्चों को बांटे निःशुल्क वस्त्र।

कानपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर सैकड़ों बच्चों को नए कपड़े वितरित...
Information is Life

विज्ञापन
  • जूनियर मिस इंडिया का रैंप बना भारतीय संस्कृति का मंच, कानपुर की लावण्या बनी फर्स्ट रनरअप।
  • देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ ”जूनियर मिस इंडिया सीजन 3″ का ग्रैंड फिनाले, कड़ी स्पर्धा के बाद हुआ विजेताओं का चयन
  • एक महीने की ऑनलाइन – ऑफ लाइन ट्रेनिंग के बाद हुआ ग्रैंड फिनाले
  • चार कैटेगरी में विजेताओं के रूप में हुआ 12 प्रतिभागियों का चयन

इंदौर / कानपुर : माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में देश भर के 25 राज्यों की 130 प्रतिभागियों ने अपने – अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की आन-बान-शान की वो झलक पेश की, जो अब तक कहीं देखने को नहीं मिली थी। माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा ”जूनियर मिस इंडिया सीजन 3 ” के रूप में एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां 5 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं ने आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ रैंप पर महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय बालिका उत्सव के तहत होटल मैरियट में शनिवार को ”जूनियर मिस इंडिया 2025″” स्पर्धा इसके लिए देश भर से हजारों की संख्या में बालिकाओं ने ऑडिशन दिए थे, जिनमें से फाइनल राउंड के लिए 5 से 14 वर्ष तक की चार कैटेगरी में 130 प्रतिभागियों का चयन कर ग्रांड फिनाले में 12 का चयन विजेताओं के रूप में किया गया।

कानपुर की बेटी ने शहर का बढ़ाया मान।

कानपुर की बिटिया लावन्या सचान इंदौर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनकर कानपुर का नाम रोशन कर दिया है। रविवार को इंदौर में संपन्न हुए इस आयोजन में देशभर से आए प्रतियोगियों के बीच जैसे ही 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में जैसे ही लावण्या ने दूसरा स्थान पाया, कानपुर वासी खुशी से झूम उठे और खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया। बताते चलें कि 13 वर्षीय लावन्या सचान चकेरी के आदर्श बिहार निवासी एडवोकेट अनिल सचान की बेटी है और केंद्रीय विद्यालय न. 1 में कक्षा 7 की छात्रा है लावन्या ने प्रथम बार में ही जूनियर मिस इंडिया 2025 में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीत कर अपने देश तथा अपने राज्य उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

इनके सिर सजा ताज
ग्रैंड फिनाले में कई मानकों और स्तरों पर 130 फाइनलिस्ट को परखने के बाद चार कैटेगरी में विजेताओं के साथ फर्स्ट और सेकंड रनर अप का चयन किया गया। 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में पंछी बर्मन (गुवाहाटी) को विजेता चुना गया जबकि फर्स्ट रनर अप अनुप्रिया दास (गुवाहाटी) और सेकंड रनर अप श्रिया गोराई (दुर्गापुर) रहीं। 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में हरसीरत कौर (जालंधर) विजेता रहीं जबकि प्रयाणा चाहंदे (वडोदरा) फर्स्ट रनर अप और सनम कराली (सुंदरगढ़) सेकंड रनर अप रहीं। 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में अद्विका पाछे (पुणे)विजेता चुनी गईं जबकि लावन्या सचान (कानपुर) फर्स्ट रनर अप और खिरब्धि पटनायक (भुवनेश्वर) सेकंड रनर रहीं। इसी तरह 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में सोनाक्षी सिंह (लखनऊ) विजेता रहीं जबकि मनाल सौरभ (लखनऊ) फर्स्ट रनर अप और अनुष्का शंकर (पटना) सेकंड रनर अप रहीं।

इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
ग्रैंड फिनाले के निर्णायकों में मेंटर उन्नति सिंह, अभिनेता जयदीप सिंह और मोनिका खन्ना, इन्फ्लुएंसर और एक्टर शिल्पा कटारिया सिंह, लेखिका और निर्माता नेहा सिंह, इंडिया लीडिंग किड्स कास्टिंग डायरेक्टर शोभा गोरी, गायक हरीश मोयल, माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन के निदेशक सरबजीत सिंह शामिल थे। जूनियर मिस इंडिया शो को विजय डे और यतिन गांधी ने कोरियोग्राफ किया था। फाइनलिस्टों को पूर्व मिस दिवा यूनिवर्स द्वारा 2 महीने के लिए ऑनलाइन और 3 दिनों के लिए ऑफ लाइन प्रशिक्षण दिया गया था। फिनाले में प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हुए जीवंत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डिजाइनर नेहा कांकरिया, रोमिल मूणत, मौसमी तिवारी द्वारा भारतीय वेस्टर्न कलेक्शन प्रदर्शित किया गया। वहीं गाउन कलेक्शन जुमिलक्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय मंच और नेतृत्व का आधार है जूनियर मिस इंडिया
गौरतलब है कि फिनाले के लिए चयनित प्रतिभागियों को एक महीने तक ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी गई। जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया नोयोनिता लोध और उन्नति सिंह ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। जूनियर मिस इंडिया एक अनूठा आयोजन है जो 5 से 16 वर्ष की आयु की युवा लड़कियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें उन्हें अपनी प्रतिभा, संस्कृति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व दिखाने का अवसर मिलता है। इस आयोजन का उद्देश्य नेतृत्व, आत्म-विश्वास और सशक्तिकरण के गुणों को विकसित करना है, जिससे प्रतिभागियों को आने वाले कल के लिए तैयार करने और सफलता प्राप्त करने का आधार प्रदान करने में मदद मिलती है।

भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाली मुंबई की 15 प्रतिभाशाली बालिकाओं को भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही इंदौर की 15 प्रभावशाली बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। सभी सम्मानित 30 युवा बालिकाएं न सिर्फ दृढ़ता, रचनात्मकता और नेतृत्व की भावना के साथ अपनी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं बल्कि समाज में अपने विशेष स्थान और समर्पण के कारण जागरूकता का संचार भी करती हैं।

बनेंगे स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर
इन सभी प्रतिभागियों को राजवाड़ा सहित इंदौर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया। इन्हें इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन रहने के तरीकों के बारे में समझाकर स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया, ताकि ये सभी अपने-अपने राज्यों में लौटकर स्वच्छता की अलख जगा सकें। साथ ही सभी बालिकाओं ने उज्जैन जाकर महाकालेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए और भारतीय संस्कृति को समझा।

न्यूयार्क में होगा अगला इवेंट
पिछले दो वर्षों से मुंबई में इस इवेंट को किया जा रहा था और अब इसे देश के अलग-अलग राज्यों में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत इंदौर से हो रही है। भारत में लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब इस इवेंट को इंटरनेशनल लेवल पर आयोजन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जुलाई 2025 में न्यूयार्क में पहला शो होगा। इसमें एनआरआई और भारतीय बच्चे हिस्सा लेंगे। विदेशी धरती पर अपनी संस्कृति से जुड़ने का यह एक शानदार मौका होगा। न्यूयार्क के बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी यह इवेंट कराया जाएगा।


Information is Life