मैथिलीशरण गुप्त: हिंदी और हिंदुस्तान को आजीवन समर्पित रही जिनकी कलम।

अभय त्रिपाठी :–हिंदी साहित्य के इतिहास में बेहद ख़ास दिन। 03 अगस्त सन् 1886 जिस दिन झांसी के...

कानपुर : इंटररेंज-9 गैंग में पुलिस ने 5 नाम बढ़ाए, उत्पीड़न के खिलाफ अधिवक्ता देंगे धरना।

पहले 21 सदस्यों का घोषित हुआ था इंटररेंज गैंग, इनमें 17 वकील। दीनू गैंग में दो भाजपा नेता समेत...

प्रयागराज : पत्रकार की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस इलाके में बीती रात पत्रकार एलएन सिंह की...

लखनऊ-वाराणसी हाईवे 9500 करोड़ से बनेगा 6 लेन। राजधानी से काशी पहुँचगे सिर्फ 3 घँटे में।

लखनऊ : पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर...

Kanpur Metro : गणतंत्र दिवस तक नौबस्ता तक शुरू होगा सफर, लाखों लोगों की यात्रा होगी आसान।

कानपुर। वर्ष 2019 से मेट्रो के पहले कारिडोर पर काम कर रहे प्रबंधन ने अब अंतिम 100 दिन का ब्लू...

Kanpur Metro : गणतंत्र दिवस तक नौबस्ता तक शुरू होगा सफर, लाखों लोगों की यात्रा होगी आसान।

कानपुर। वर्ष 2019 से मेट्रो के पहले कारिडोर पर काम कर रहे प्रबंधन ने अब अंतिम 100 दिन का ब्लू...

लखनऊ : कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध मौत : ससुरालवालों पर FIR; मां ने लगाए गम्भीर आरोप।

लखनऊ में कारोबारी की पत्नी की मौत मामले में ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। दरअसल,...

कानपुर : पीबी सोसाइटी ज्वैलर्स के निदेशक से 1.09 करोड़ की साइबर ठगी, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज।

कानपुर के बिरहाना रोड स्थित पीबी सोसायटी ज्वैलस के निदेशक प्रशांत जैन के अकाउंट से शातिर ठगों ने...

KANPUR : भूमाफिया से यारी- SHO रावतपुर पर भारी, DCP ने किया सस्पेंड।

कानपुर: भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी से यारी और उसे बचाना रावतपुर थाना प्रभारी कृष्णकुमार मिश्रा को...

कानपुर : जर्नलिस्ट क्लब में मनाया गया प्रताप नारायण मिश्र का 170 वाँ जन्म दिवस।

कानपुर : पं. प्रताप नारायण मिश्र स्मारक ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में अखिल भारतीय कान्यकुब्ज...
Information is Life

विज्ञापन
  • जूनियर मिस इंडिया का रैंप बना भारतीय संस्कृति का मंच, कानपुर की लावण्या बनी फर्स्ट रनरअप।
  • देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ ”जूनियर मिस इंडिया सीजन 3″ का ग्रैंड फिनाले, कड़ी स्पर्धा के बाद हुआ विजेताओं का चयन
  • एक महीने की ऑनलाइन – ऑफ लाइन ट्रेनिंग के बाद हुआ ग्रैंड फिनाले
  • चार कैटेगरी में विजेताओं के रूप में हुआ 12 प्रतिभागियों का चयन

इंदौर / कानपुर : माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में देश भर के 25 राज्यों की 130 प्रतिभागियों ने अपने – अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की आन-बान-शान की वो झलक पेश की, जो अब तक कहीं देखने को नहीं मिली थी। माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा ”जूनियर मिस इंडिया सीजन 3 ” के रूप में एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां 5 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं ने आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ रैंप पर महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय बालिका उत्सव के तहत होटल मैरियट में शनिवार को ”जूनियर मिस इंडिया 2025″” स्पर्धा इसके लिए देश भर से हजारों की संख्या में बालिकाओं ने ऑडिशन दिए थे, जिनमें से फाइनल राउंड के लिए 5 से 14 वर्ष तक की चार कैटेगरी में 130 प्रतिभागियों का चयन कर ग्रांड फिनाले में 12 का चयन विजेताओं के रूप में किया गया।

कानपुर की बेटी ने शहर का बढ़ाया मान।

कानपुर की बिटिया लावन्या सचान इंदौर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनकर कानपुर का नाम रोशन कर दिया है। रविवार को इंदौर में संपन्न हुए इस आयोजन में देशभर से आए प्रतियोगियों के बीच जैसे ही 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में जैसे ही लावण्या ने दूसरा स्थान पाया, कानपुर वासी खुशी से झूम उठे और खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया। बताते चलें कि 13 वर्षीय लावन्या सचान चकेरी के आदर्श बिहार निवासी एडवोकेट अनिल सचान की बेटी है और केंद्रीय विद्यालय न. 1 में कक्षा 7 की छात्रा है लावन्या ने प्रथम बार में ही जूनियर मिस इंडिया 2025 में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीत कर अपने देश तथा अपने राज्य उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

इनके सिर सजा ताज
ग्रैंड फिनाले में कई मानकों और स्तरों पर 130 फाइनलिस्ट को परखने के बाद चार कैटेगरी में विजेताओं के साथ फर्स्ट और सेकंड रनर अप का चयन किया गया। 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में पंछी बर्मन (गुवाहाटी) को विजेता चुना गया जबकि फर्स्ट रनर अप अनुप्रिया दास (गुवाहाटी) और सेकंड रनर अप श्रिया गोराई (दुर्गापुर) रहीं। 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में हरसीरत कौर (जालंधर) विजेता रहीं जबकि प्रयाणा चाहंदे (वडोदरा) फर्स्ट रनर अप और सनम कराली (सुंदरगढ़) सेकंड रनर अप रहीं। 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में अद्विका पाछे (पुणे)विजेता चुनी गईं जबकि लावन्या सचान (कानपुर) फर्स्ट रनर अप और खिरब्धि पटनायक (भुवनेश्वर) सेकंड रनर रहीं। इसी तरह 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में सोनाक्षी सिंह (लखनऊ) विजेता रहीं जबकि मनाल सौरभ (लखनऊ) फर्स्ट रनर अप और अनुष्का शंकर (पटना) सेकंड रनर अप रहीं।

इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
ग्रैंड फिनाले के निर्णायकों में मेंटर उन्नति सिंह, अभिनेता जयदीप सिंह और मोनिका खन्ना, इन्फ्लुएंसर और एक्टर शिल्पा कटारिया सिंह, लेखिका और निर्माता नेहा सिंह, इंडिया लीडिंग किड्स कास्टिंग डायरेक्टर शोभा गोरी, गायक हरीश मोयल, माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन के निदेशक सरबजीत सिंह शामिल थे। जूनियर मिस इंडिया शो को विजय डे और यतिन गांधी ने कोरियोग्राफ किया था। फाइनलिस्टों को पूर्व मिस दिवा यूनिवर्स द्वारा 2 महीने के लिए ऑनलाइन और 3 दिनों के लिए ऑफ लाइन प्रशिक्षण दिया गया था। फिनाले में प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हुए जीवंत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डिजाइनर नेहा कांकरिया, रोमिल मूणत, मौसमी तिवारी द्वारा भारतीय वेस्टर्न कलेक्शन प्रदर्शित किया गया। वहीं गाउन कलेक्शन जुमिलक्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय मंच और नेतृत्व का आधार है जूनियर मिस इंडिया
गौरतलब है कि फिनाले के लिए चयनित प्रतिभागियों को एक महीने तक ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी गई। जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया नोयोनिता लोध और उन्नति सिंह ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। जूनियर मिस इंडिया एक अनूठा आयोजन है जो 5 से 16 वर्ष की आयु की युवा लड़कियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें उन्हें अपनी प्रतिभा, संस्कृति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व दिखाने का अवसर मिलता है। इस आयोजन का उद्देश्य नेतृत्व, आत्म-विश्वास और सशक्तिकरण के गुणों को विकसित करना है, जिससे प्रतिभागियों को आने वाले कल के लिए तैयार करने और सफलता प्राप्त करने का आधार प्रदान करने में मदद मिलती है।

भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाली मुंबई की 15 प्रतिभाशाली बालिकाओं को भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही इंदौर की 15 प्रभावशाली बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। सभी सम्मानित 30 युवा बालिकाएं न सिर्फ दृढ़ता, रचनात्मकता और नेतृत्व की भावना के साथ अपनी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं बल्कि समाज में अपने विशेष स्थान और समर्पण के कारण जागरूकता का संचार भी करती हैं।

बनेंगे स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर
इन सभी प्रतिभागियों को राजवाड़ा सहित इंदौर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया। इन्हें इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन रहने के तरीकों के बारे में समझाकर स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया, ताकि ये सभी अपने-अपने राज्यों में लौटकर स्वच्छता की अलख जगा सकें। साथ ही सभी बालिकाओं ने उज्जैन जाकर महाकालेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए और भारतीय संस्कृति को समझा।

न्यूयार्क में होगा अगला इवेंट
पिछले दो वर्षों से मुंबई में इस इवेंट को किया जा रहा था और अब इसे देश के अलग-अलग राज्यों में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत इंदौर से हो रही है। भारत में लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब इस इवेंट को इंटरनेशनल लेवल पर आयोजन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जुलाई 2025 में न्यूयार्क में पहला शो होगा। इसमें एनआरआई और भारतीय बच्चे हिस्सा लेंगे। विदेशी धरती पर अपनी संस्कृति से जुड़ने का यह एक शानदार मौका होगा। न्यूयार्क के बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी यह इवेंट कराया जाएगा।


Information is Life