कन्नौज फिजियोकॉन 2025 LT-3 ग्राउंड फ्लोर अकैडमी ब्लॉक डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कन्नौज की ओर से रेवोल्यूशनाइसिंग रिहैबिलिटेशन- इमर्जिंग ट्रेंड्स कन्नौज फिजियोकॉन का आयोजन हुआ। कन्नौज फिजियोकौन 2025 का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार शुक्ला एवं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सी.पी. पाल, एचओडी अर्थों डॉ पी.पी.बाजपेई ,डॉ अम्बर विरयानी ,डॉ रोहित यादव, डॉ सुधीर कुमार द्विवेदी(पीटी)
डॉ के.के शर्मा (पीटी),डॉ अभिषेक बाजपेई(पीटी) ने दीप प्रज्वलित करके किया।
स्पेशल गेस्ट के तौर पर डॉ सुधीर कुमार द्विवेदी कानपुर से उपस्थित रहे।
मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर आदर्श कुमार श्रीवास्तव,डॉक्टर किंजू मिश्रा, डॉक्टर दीपन्निता अवस्थी डॉक्टर सुरज रावत रहे। उन्होंने प्रकाश डालते हुए फिजियोथेरेपी की तकनीक और उसके महत्व के विषय पर चर्चा किया और डॉक्टर आदर्श ने सीपीआर के विषय में चर्चा की और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी कि कैसे इसके उपयोग से मरीज की जान कैसे बचाया जा सकता है ।
माननीय कन्नौज जिलाधिकारी एवं कन्नौज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सी.पी.पाल ने डॉक्टर सुधीर द्विवेदी को पुनर्वास सेवा सम्मान से सम्मानित किया
कन्नौज फिजियोकॉन 2025 के आयोजक डॉ कपिल कुमार एवं डॉ प्रमोद पांडे ने सभी सभी का स्वागत किया डॉ सुधीर द्विवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए फिजियोथेरेपी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी फिजियोथैरेपी आज के समय में इंसान की जरूरत बन गई है पैदा होने से लेकर अंतिम समय तक का सफर फिजियोथेरेपी का बहुत महत्वपूर्ण रोल रहता है आज के समय में हड्डियों के एवं नसों के दर्द का इलाज फिजियोथेरेपी से संभव है अगर एक व्यक्ति फिजियोथेरेपी के कुछ टिप्स प्रतिदिन फॉलो करता है तो वह काफी हद तक स्वस्थ और साधारण जीवन व्यतीत कर सकता है। गर्भवती महिलाओं को नॉर्मल डिलीवरी के लिए फिजियोथेरेपी एक वरदान के रूप में है। गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन से बचने के लिए पूरे 9 महीने फिजियोथैरेपिस्ट के देखरेख में रहने से ऑपरेशन की संभावना कम हो जाती है। तथा नॉर्मल डिलीवरी की संभावना 90% बढ़ जाती है।
कन्नौज फिजियोकॉन 2025 में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विभिन्न जनपदों के भौतिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप कौशिक, डॉ दिलीप सिंह , डॉक्टर पी.पी बाजपेई , डॉ कपिल कुमार डॉक्टर प्रमोद पांडे आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments