नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के निजी सचिव पद पर श्री मृत्युञ्जय शर्मा (IRS: 2009) की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा 24 फरवरी 2025 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इस आदेश के तहत, श्री शर्मा का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है और उन्हें निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें निदेशक स्तर पर पे मैट्रिक्स लेवल 13 में वेतन मिलेगा। यह नियुक्ति उनकी शेष केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि (13 जनवरी 2027 तक) के लिए की गई है, जिसे कैडर स्वीकृति मिलने या अगले आदेश तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, आदेश में सुश्री संपदा मेहता सुरेश (IAS: 2009) को उनके अवकाश अवधि के दौरान राष्ट्रपति सचिवालय में एक समान रिक्त पद पर वेतन और भत्ते प्रदान करने की भी स्वीकृति दी गई है।

Recent Comments