Kanpur News: कानपुर के रहने वाले मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने पहलगाम आतंकी हमले की आंखों देखी बताई. उन्होंने आतंकियों पर खुलासा करते हुए बताया कि वह कैसे आए थे.
कानपुरः यूपी के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की पहलगाम आतंकी हमले में हत्या की गई. मृतक की पत्नी ने खुलासा किया. खौफनाक मंजर को याद करके ऐशान्या फफक कर रो पड़ीं उन्होंने कहा कि इस घटना में पहली गोली शुभम को लगी थी. नजदीक आकर आतंकी ने बोला की कलमा पढ़ो नहीं पढ़ा तो, सिर पर सीधे गोली लगा कर मार दी. आतंकी कोई आर्मी की ड्रेस पहन कर नहीं आये थे वो सादे घोड़े वालों के कपड़ो में थे।
ऐशान्या ने कहा कि- ‘मैं और शुभम बैठकर मैगी खाने जा रहे थे. मेरी बहन थोड़ी दूर बैठी थी और पापा वॉशरूम गए थे. उतने देर में एक बंदा पीछे से आया. उसने गोली साइड में रखी और पूछा कि हिंदू है या मुसलमान. मुसलमान है तो पहले कलमा पढ़कर दिखा. हमें पता ही नहीं. हम पीछे मुड़कर देखें कि आखिर हो क्या रहा है. मैंने उसकी तरफ स्माइल करके पूछा कि भैया क्या हुआ. उसने पूछा कि हिंदू है या मुसलमान. मैंने बोला हिंदू. फिर मार दिया. सबको मार दिया.
ऐशान्या ने कहा कि ‘शुभम बहुत हसमुख आदमी था. और आतंकी कोई आर्मी की ड्रेस पहन कर नहीं आये थे वो सादे घोड़े वालों के कपड़ो में थे. मैंने कभी नहीं सोचा था 28 देश घूमा है और उसको अपने देश में हिन्दू होने के कारण गोली लगी. उनकी मांग है शुभम को शहीद का दर्जा मिले. पूरे परिवार में दुख का माहौल है, साथ आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फरवरी में ही शुभम और ऐशान्या की शादी हुई थी. परिवार के 11 सदस्यों के साथ वह कश्मीर घूमने गई थी. मंगलवार को पूरा परिवार पहलगाम में था. इसी दौरान आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया. मंगलवार को पूरा परिवार पहलगाम में था. इसी दौरान आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया।
Recent Comments