लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। वर्ष 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी नीरज रावत को डायल 112 का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। प्रशांत कुमार द्वितीय को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय बनाकर भेजा है।

आईपीएस केएस इमैन्युअल को आर्थिक अपराध संगठन का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज बनाया गया है। आईपीएस रोहन पी कनय को पीटीएस गोरखपुर पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। राजीव नारायण मिश्र को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है, उनका ट्रांसफर प्रयागराज से नोएडा में हुआ है।

इन आईपीएस अफसरों के भी हुए ट्रांसफर
नोएडा में लंबे समय से तैनात जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवा (हेड क्वार्टर) बनाकर भेजा है। वर्ष 2010 के आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार को उपमहानिरीक्षक पीटीसी (मेरठ) की जिम्मेदारी दी है। आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक (सुरक्षा मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा विकास कुमार वैध को पुलिस उपमहानिरीक्षक (उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी) मुरादाबाद भेजा गया है।
Recent Comments