Kanpur News: चार लाख रुपये रंगदारी मांगने में भाजपा पार्षद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के गिलिस बाजार की है। कोतवाली थानाक्षेत्र के गिलिस बाजार में मकान की मरम्मत कराने पर पार्षद, अधिवक्ता समेत तीन लोगों ने चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी। सीपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। गिलिस बाजार निवासी शमीम अख्तर ने बताया कि जून में उन्होंने पुराने मकान में मरम्मत कार्य शुरू कराया। आरोप लगाया कि क्षेत्र के भाजपा पार्षद अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू, उनके अधिवक्ता भाई राहुल गुप्ता और एक अन्य साथी उदभव उर्फ माधव ने कहा कि चार लाख रुपये की रंगदारी दो तब मरम्मत कराना। इन्कार करने पर 12 जून को मकान सील करा दिया। 14 जून को कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की। इस पर पांच जुलाई को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि पार्षद समेत तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Recent Comments