उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक जिला अदालत के परिसर के अंदर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वकील का शव कोर्ट की तीसरी मंजिल पर मिला है. साथ ही शव के पास से देसी पिस्टल भी मिली है।
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक जिला अदालत के परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वकील का शव कोर्ट की तीसरी मंजिल पर मिला है. साथ ही शव के पास से देसी पिस्टल भी मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील किसी शख्स से बात कर रहे थे, अचानक से तेज आवाज हुई और वह जमीन पर गिर पड़े, वही कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े वकील की हत्या से पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने वकील भूपेंद्र सिंह की हत्या को योगी सरकार की नाकामी बताया…
Recent Comments