◆होटल सेलिब्रेशन में शिक्षा के ढांचे पर चर्चा करने के लिए पहुंचे प्रिंसिपल और शिक्षक
सीजीसी झंजेड़ी कैंपस द्वारा 2022 में 5 करोड़ तक की उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की गयी शुरुआत।
कानपुर-सी जी सी झंजेड़ी द्वारा
आर के नगर स्थित होटल सेलिब्रेशन में एक एसोसिएट्स मीट का आयोजन किया, जिसमें कानपुर नगर के स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप का विषय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए वैचारिक ढांचा था। कार्यक्रम की शुरुआत सीजीसी झंजेड़ी में डीन प्लेसमेंट डॉ अश्विनी द्वारा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ की।
सी जी सी झंजेड़ी के डीन डॉ. अश्विनी शर्मा ने छात्र व्यवहार के प्रत्येक परिदृश्य पर खुलकर चर्चा की और इससे निपटने के लिए विस्तार से बताया। स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने भी इस विषय पर अपनी राय दी। डॉ. अश्विनी शर्मा ने सी जी सी झंजेड़ी कैंपस ने द्वारा 2022 में 5 करोड़ तक की उच्च शिक्षा की स्कॉलरशिप की जानकारी देते हुए इसे छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया। इसके साथ ही डॉ. अश्विनी ने छात्रों को विश्वस्तरीय नए कोर्सेज की अहमियत पर जानकारी देते हुए बीएससी में नए कोर्सो, बीएससी फोरेंसिक साइंस, बी एस सी डेटा एनालिटिक्स, बी एस सी साइबर सुरक्षा की जानकारी साँझा की । इस के साथ ही उन्होंने बी.ए एल.एल.बी, बी.कॉम एल.एल.बी, एल.एल.बी, डी. फार्मेसी, बी.फार्मेसी के बारे में भी जानकारी दी ।
इस चर्चा में शिक्षकों के साथ बातचीत बड़ी सकारात्मकता और छात्र जीवन के सभी क्षेत्रों में सर्वोत्तम तरीके से शिक्षण पद्धति को पूरा करने के तरीकों पर विस्तार सहित जानकारी साँझा की गयी। आखिर में यह वर्कशॉप क्षेत्र में शिक्षा के ढांचे के विस्तार के दृढ़ संकल्प की भावना के साथ समाप्त हुई।
Recent Comments