कानपुर-महाशिवरात्रि पर्व पर निकली जाने वाली शिव बारात के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं यह आयोजन लाल बंगला, हरजिंदर नगर, परमट मंदिर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं इसको सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है
इस तरह रहेगी मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था : कोई भी भारी वाहन मेघदूत तिराहे से सरसैया घाट होते हुए टैफ्को तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे यह वहां मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे रेव-3 तिराहे की ओर आने वाले भारी वाहन टैफ्को ग्रीन पार्क चौराहा से सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेंगे यह वाहन रेव-3 तिराहे से दाहिने मुड़कर आभा नर्सिंग होम की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे
डीएवी तिराहे से चार दो पहिया वाहन यूनियन बैंक तिराहे से पहले व डीएवी तिराहे के मध्य सड़क के दोनों तरफ अपनी वाहन पार्किंग कर सकेंगे, ग्रीन पार्क चौराहा से चार पहिया दो पहिया वाहन शराब गद्दी तिराहे से पहले सड़क के दोनों ओर पार्किंग कर सकेंगे
टैफ्को तिराहे से परमट मंदिर की ओर आने वाले चार पहिया दोपहिया वाहन रैन बसेरा पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्किंग कर सकेंगे, टैफ्को तिराहे के सामने पार्किंग स्थल पर दो पहिया चार पहिया वहां जो प्रमण मंदिर जाना चाहते हैं अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे, रामादेवी चौराहा की ओर से आने वाले भारी वाहन हरजिंदर नगर से नीचे सर्विस रोड पर चार पहिया वाहन बीमा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे यह वहां जगदंबा पेट्रोल पंप से आगे की ओर फ्लाई ओवर से ऊपर चढ़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे विश्वकर्मा द्वार से नीचे सर्विस रोड से को भी माध्यम व भारी वाहन रामादेवी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे यह वाहन विश्वकर्मा द्वार से आगे फ्लाईओवर पर चढ़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे, हरजिंदर नगर से कोई भी माध्यम व भारी वाहन लाल बंगला की ओर नहीं जा सकेंगे
Recent Comments