- समाज कल्याण मंत्री ने ग्रीनपार्क में किया दिव्यांगजन स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
कानपुर। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि दिव्यांगों में भी क्षमताओं में कमी नही है, जरुरत है उन्हें मौका दिये जाने की। दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में और हर स्तर पर मौका मिलना चाहिये। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित हुये दिव्यांगजन स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री अरुण ने कहा कि दिव्यांगजनों की प्रतिभा को तलाशा और तराशा जाना चाहिये।
मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच, दांतों की जांच, कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने दिव्यांगजनों से बातचीत करके उनकी जरुरतों और समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली। स्वास्थ्य मेले में 750 दिव्यांग शामिल हुये थे।
यहां पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर की निदेशक रुमा चतुर्बेदी को दिव्यांगजनों के लिये किये गये कार्यो के लिये सम्मानित किया गया। श्री अरुण दिव्यांगजनो की सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एन एल के ग्रुप के अभिषेक चतुर्वेदी ने किया।
इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक ‘बॉबी’ के अलावा पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकश तिवारी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी महेंद्रनाथ सभरवाल भी इस मौके पर विशेष रुप से मौजूद थे।
Recent Comments