कानपुर-मानवता ही मनुष्य की जाति का धर्म है। परंतु 52 दिनों से रूस और यूक्रेन के मध्य लगातार चल रहे इस विध्वंसक युद्ध ने मानवता की नींव को हिला कर रख दिया है। जिसने ना सिर्फ दोनों देशों की सेनाओं वरन वृद्धों, असहायो, स्त्रियों व मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा है। यह न केवल उन 2 देशों के लिए परंतु संपूर्ण विश्व के लिए अत्यधिक घातक सिद्ध हो रहा है। यूक्रेन में रहने वाले अन्य देशों के लोगों को भी बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
हम सभी भारतवासी आभारी हैं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जिनके प्रयासों के फलस्वरूप ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत वहाँ बसे हमारे भारतीय भाई बहनों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। आज का यह कठिन समय संपूर्ण विश्व के लिए बहुत ही संवेदनशील हैं आज इस युद्ध के कारण संपूर्ण विश्व अनर्थ की सीमा पर खड़ा है इन परिस्थितियों को देखते हुए पाण्डु नगर स्थित पिनैकल नेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने शनिवार एक रैली का आयोजन किया
जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने यह संदेश दिया है कि इस समस्या को आपस में विचार विमर्श करके समाप्त किया जाए तो ना ही राष्ट्र की संपत्ति को किसी प्रकार की हानि होगी और ना ही वहाँ के नागरिकों को । इस रैली में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू अश्वनी ने भी शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
Recent Comments