●बस्ती रुधौली थाना क्षेत्र में बीते 23 अप्रैल को दिनदहाड़े एक बच्चे को अपहरण कर लिया गया था जो रुधौली कस्बे के एक व्यापारी का लड़का था। बच्चे को गोरखपुर से अपहरणकर्ताओं उसे छुड़ा लिया गया है।
बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती में रुधौली थाना क्षेत्र के अपहरण मामले में 7वीं के छात्र अखंड कसौधन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने रुदौली कस्बे से उठाकर छात्र को गोरखपुर में एक कमरे में बंद किया था और 50 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे। अब जाकर पुलिस को 7 दिन बाद सफलता मिली है। एसटीएफ ने बच्चे की सकुशल बरामदगी का वीडियो भी शेयर किया है। ऐसा पहली बार है जब एसटीएफ ने अपने किसी ऑपरेशन का ऐसा वीडियो साझा किया है।
पुलिस के लिए चुनौती बना किडनैपर
बस्ती पुलिस को अपहरणकर्ताओं ने एक बड़ी चुनौती दी थी। अब पुलिस के आलाधिकारियों ने चैन की सांस ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार रुधौली पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले थे और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया था। मामला रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रुधौली कस्बे का है, जहां बीते 23 अप्रैल को 7वीं के छात्र अखंड कसौधन का दिनदहाड़े एक युवक ने अपहरण कर लिया था और फिल्मी अंदाज में एक चाय की दुकान पर जाकर दुकान पर रहने वाले व्यक्ति को भी अपना शिकार बनाया था।
पहले अपहरणकर्ता ने व्यक्ति से अपने फोन को बैटरी डिस्चार्ज होने की बात बोलकर उसका फ़ोन लिया और फिर 50 लाख की फिरौती मांगी थी। बस्ती की पुलिस की नाकामी देखते हुए आईजी ने बस्ती संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर की भी टीम लगा दी लेकिन फिर भी कोई सफलता नही मिल पा रही थी। अपहरणकर्ता का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास था लेकिन अब 6 दिन बाद अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ में आ ही गया।
Recent Comments