Kanpur :-कैन्ट स्थित 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर183 एन सी सी कैडिट्स को नवे दिन 14 राजपूत ओल्ड लोकेशन में चलाया जा रहा है। जिसमे केडिट्स को आत्म – रक्षा , घुड़सवारी , पीटी , योगा , फायरिंग , फिल्ड क्राफ्ट ,बेटल क्राफ्ट ,मैप रीडिंग ड्रिल , आपदा प्रबंध हेल्थ एंड हाइजीन प्राथमिक शिक्षा फायर फाइटिंग और आपातकालीन स्थिति में एनसीसी कैडेट्स कैसे समाज में अपना योगदान कर सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बन सकते हैं इसके लिए इनको दिया गया प्रशिक्षण दिया गया।
आज कैंप के नौवें दिन विभिन्न प्रकार के लेक्चर और प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सेल्फ -डिफेंस यानी आत्म- रक्षा कैसे की जाए इस विषय पर ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने रेन्बुकई मार्शल आर्ट से ब्लैक बेल्ट होल्डर द्वारा लेक्चर कम डेमो किया । वहीं सभी कैडिट्स ने आत्म रक्षा के गुर सीखे वही कैडेट्स के लिए कानपुर छावनी स्थित ऐसी के राइडिंग स्कूल के द्वारा घुड़सवारी एवं सेना में घोड़ों का योगदान आदि के बारे में बताया गया सभी कहते हैं इसका आनंद लिया। घुड़सवारी का आनन्द लिया योगा क्लास ज्योतिं शुक्ला के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता त्रिवेदी कार्यकारी अधिकारी बीएसटीसी एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के द्वारा कैडेट्स के लिए भारतीय सेना को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं के विषय में जानकारी दी गई
Recent Comments