कानपुर,1984 सिख विरोधी दंगों में कानपुर में 127 लोगों की हत्या कर दी गई थी और सैकड़ो की संपत्ति लूट ली गई थी,आज तक सिख समुदाय के लोग इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे थे कई सरकारए आई परंतु दोषियों को सजा नहीं मिल पाई यूवा सिख मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू ने बताया की फरवरी 2019 में एसआईटी का गठन हुआ तो लोगों को आस जगी कि दोषियों पर कार्रवाई होगी उनको सजा मिलेगी आज वह सपना सच हो गया 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई व कई गिरफ्तारी की हद में आ चुके हैं आनंद बाग निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उनकी जनरल स्टोर की दुकान दंगाइयों द्वारा लूट ली गई थी छत पर पानी की टंकी में 2 दिन गुजार की अपने परिवार की जान बच्चाई सिख समुदाय मे हर्ष का माहौल है कि देर ही सही पर दोषियों को सजा मिली। सरदार रंजीत सिंह, ठाकुर वीर सिंह अमरजीत सिंह टोनी मौजूद रहे।
Recent Comments