कानपुर-मैक्रोबर्टगंज पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी प्रीति दिवाकर ने अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता करके हाइपर रियलिस्टिक वाइन पेंटिंग की जानकारी दी। प्रीति दिवाकर के अनुसार जब वह मात्र 7 वर्ष की थी तभी से उनको पेंटिंग की ओर रुझान था और वह नई-नई पेंटिंग बनाया करती थी जिसकी उनके स्कूल और घर में तारीफ होती थी। विवाह के पश्चात वह अमेरिकन हाइपर रियलिस्टिक वाइन आर्टिस्ट थॉमस अर्विन से प्रभावित हुई और उन्होंने भी हाइपर रियलिस्टिक पेंटिंग करना शुरू कर दिया जिसकी चारों तरफ प्रशंसा होने लगी। लेकिन इस स्तर तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत परिश्रम करना पड़ा। हाइपर रियलिस्टिक वाइन पेंटिंग के बाबत उन्होंने काफी अध्ययन किया की पेंटिंग में किस तरह के रंग भरे जाते हैं किस तरह के ब्रश वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है और किस तरह का फ्रेम इस्तेमाल होता है। श्रीमती दिवाकर ने बताया की वर्तमान में उनकी एक पेंटिंग की कीमत $500 है। लेकिन अभी उनका इरादा प्रोफेशनल पेंटिंग करने का नहीं है। आप ही तो वह अपनी प्रिंटिंग को देश-विदेश में प्रदर्शनी यों में रखना चाहती हैं ताकि उनको प्रसिद्धि मिल सके। इस अवसर पर सत्यनारायण गौतम, अजय कुमार, कंचन गुप्ता, मीता चौधरी और सचिन गौतम उपस्थित थे।
Recent Posts
- कानपुर : छोटे भाई को गोली मारकर हत्या करने वाले कलयुगी भाई को पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा।
- दवा व्यापारी से मारपीट: भाजपा नेता और अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित।
- कानपुर : CM की कानून व्यवस्था समीक्षा में सीसामऊ और अनवरगंज सर्किल अव्वल, कोतवाली सर्किल फिस्सडी।
- CM योगी ने महिलाओं के लिए प्रदेश के हर जिले में एक थाने का कोटा किया आरक्षित।
- Law And Order Meeting: योगी ने ली कप्तानों और कोतवालों की क्लास, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को भी मिली फटकार
Recent Comments