कानपुर-मैक्रोबर्टगंज पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी प्रीति दिवाकर ने अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता करके हाइपर रियलिस्टिक वाइन पेंटिंग की जानकारी दी। प्रीति दिवाकर के अनुसार जब वह मात्र 7 वर्ष की थी तभी से उनको पेंटिंग की ओर रुझान था और वह नई-नई पेंटिंग बनाया करती थी जिसकी उनके स्कूल और घर में तारीफ होती थी। विवाह के पश्चात वह अमेरिकन हाइपर रियलिस्टिक वाइन आर्टिस्ट थॉमस अर्विन से प्रभावित हुई और उन्होंने भी हाइपर रियलिस्टिक पेंटिंग करना शुरू कर दिया जिसकी चारों तरफ प्रशंसा होने लगी। लेकिन इस स्तर तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत परिश्रम करना पड़ा। हाइपर रियलिस्टिक वाइन पेंटिंग के बाबत उन्होंने काफी अध्ययन किया की पेंटिंग में किस तरह के रंग भरे जाते हैं किस तरह के ब्रश वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है और किस तरह का फ्रेम इस्तेमाल होता है। श्रीमती दिवाकर ने बताया की वर्तमान में उनकी एक पेंटिंग की कीमत $500 है। लेकिन अभी उनका इरादा प्रोफेशनल पेंटिंग करने का नहीं है। आप ही तो वह अपनी प्रिंटिंग को देश-विदेश में प्रदर्शनी यों में रखना चाहती हैं ताकि उनको प्रसिद्धि मिल सके। इस अवसर पर सत्यनारायण गौतम, अजय कुमार, कंचन गुप्ता, मीता चौधरी और सचिन गौतम उपस्थित थे।
Recent Posts
- GANGA RIVER FRONT : कानपुर में बनेगा गंगा रिवर फ्रंट पहले चरण में 9 Km लंबा होगा, पटना मरीन ड्राइव की तर्ज पर मिलेगी सुविधाएं..
- यूपी की प्रमुख खबरें सिर्फ UPtvLIVE पर पढ़ते रहिए।
- कानपुर : अवमानना की अर्जी पर CJM कोर्ट ने DGP,पुलिस आयुक्त,DCP साउथ,SHO सेन पश्चिम पारा से मांगा जवाब..
- साल्वर बैठाने के आरोपी परीक्षार्थी को नहीं मिली बेल, अर्जी खारिज।
- CMO हरिदत्त नेमी को चार्ज लेने से रोकने वाले अफसरों पर हाईकोर्ट सख्त।
Recent Comments