कानपुर-मैक्रोबर्टगंज पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी प्रीति दिवाकर ने अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता करके हाइपर रियलिस्टिक वाइन पेंटिंग की जानकारी दी। प्रीति दिवाकर के अनुसार जब वह मात्र 7 वर्ष की थी तभी से उनको पेंटिंग की ओर रुझान था और वह नई-नई पेंटिंग बनाया करती थी जिसकी उनके स्कूल और घर में तारीफ होती थी। विवाह के पश्चात वह अमेरिकन हाइपर रियलिस्टिक वाइन आर्टिस्ट थॉमस अर्विन से प्रभावित हुई और उन्होंने भी हाइपर रियलिस्टिक पेंटिंग करना शुरू कर दिया जिसकी चारों तरफ प्रशंसा होने लगी। लेकिन इस स्तर तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत परिश्रम करना पड़ा। हाइपर रियलिस्टिक वाइन पेंटिंग के बाबत उन्होंने काफी अध्ययन किया की पेंटिंग में किस तरह के रंग भरे जाते हैं किस तरह के ब्रश वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है और किस तरह का फ्रेम इस्तेमाल होता है। श्रीमती दिवाकर ने बताया की वर्तमान में उनकी एक पेंटिंग की कीमत $500 है। लेकिन अभी उनका इरादा प्रोफेशनल पेंटिंग करने का नहीं है। आप ही तो वह अपनी प्रिंटिंग को देश-विदेश में प्रदर्शनी यों में रखना चाहती हैं ताकि उनको प्रसिद्धि मिल सके। इस अवसर पर सत्यनारायण गौतम, अजय कुमार, कंचन गुप्ता, मीता चौधरी और सचिन गौतम उपस्थित थे।
Recent Posts
- edge2025 में बोले जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा- दुनिया बूढ़ी होती जा रही है वही भारत जवानो का देश।
- कानपुर- edge 2025 विकसित भारत संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा।
- यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, एक्शन में सीएम योगी।
- Uptvlive : कानपुर में कल रहेंगे जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा।
- कानपुर : अपने दर्द के ‘एहसास’ से दूसरों को ‘मरहम’ लगा रहे- संजय मल्होत्रा..
Recent Comments