Kanpur Crime News: कानून का राज कायम होने की बात कहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही मंच से रामराज्य के होने की बात कहते रहे, लेकिन उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है. अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस महज जांच की डफली बजा रही है। ऐसा ही एक नया मामला प्रकाश में आया है नौबस्ता का रहने वाला सरवन तिलक नगर में एक कारोबारी के यहाँ ड्राइविंग का कार्य करता है। सरवन ने बताया कि मंगलवार को वो अपनी बाइक का चालान छुड़ाने कचेहरी गया था तभी उसे कचेहरी में स्वरूप नगर निवासी कमल ने रोक लिया जो उसके मालिक का बहनोई है और मौजूदा समय मे उसका परिवारिक विवाद भी चल रहा है। उसने पहले हाल-चाल पूछा फिर बोला अपने मालिक के यहाँ की कुछ सूचनाएं हमें भी दे दिया करो जिसके लिए तुम्हे खर्चा मिलता रहेगा। बक़ौल सरवन जब उसने इस तरह कार्य करने से इंकार किया तो कमल और उसके साथी आग बबूला हो गये और उसे जातिसूचक गालियाँ देते हुए जमकर पीटा जिससे उसके कपड़े फट गए और कई चोट भी आई है, आरोप ये भी की सरवन द्वारा पुलिस को सूचना देने का प्रयास करने पर दबंग उसका मोबाइल लूटकर धमकाते हुए फरार हो गये। पीड़ित दलित युवक द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वही पुलिस ने जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर पीड़ित युवक टरका दिया उसका मेडिकल तक नहीं करवाया। गौरतलब है कानपुर कचेहरी में अक्सर ऐसी वारदातें होती रहती है लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं पर एक्शन नहीं लेती है अगर ऐसा होता रहा तो बड़ा हादसा होने की सम्भावना है।
Recent Comments