भारतीय टीम के आलराउंडर स्टार सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा भी बन गए है। गुरुवार को उन्होंने पहले मैच के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है। जो उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उन्होंने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने भारत के बाहर होने वाली लीग में खेलने की बात भी कही थी।
सुरेश रैना ने बताया कि वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारतीय लीजेंड टीम का हिस्सा बन गए हैं। इसके लिइ उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। वह सीरीज में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। सीरीज के कन्वीनर अनस बकई ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश रैना से वर्ल्ड सीरीज में शामिल होने की बात काफी पहले से चल रही थी। बुधवार को उन्होंने हामी भरते हुए इंडिया लीजेंड्स की टीम में शामिल होने की बात मान ली है। रैना को वीरेंद्र सहवाग की जगह टीम में शामिल किया गया है।
सहवाग की दम पर पिछले साल इंडिया बनी थी चैंपियन
पिछले साल इंडिया लीजेंड्स वीरेंद्र सहवाग के दम पर चैंपियन बनी थी, लेकिन इस सीजन वह किसी कारणवश इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में टूर्नामेंट के फारमेट क देखते हुए टीम को एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत महसूस हो रही हौ। जिसे युवराज का साथ मध्यक्रम में सुरेश रैना ही पूरी कर सकते हैं। उनके टीम में शामिल होने के बाद अब भारतीय टीम के सीरीज जीतने के चांस और भी बढ़ गए हैं।
रैना के लिए खास है ग्रीन पार्क…
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए सुरेश रैना का खेलना विरोधी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि कि शुरुआती दो मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने है। जो रैना का होम ग्राउंड होने के साथ-साथ उनके लिए बेहद लकी भी रहा है। रैना यहां आईपीएल के नौंवे सीजन में में के गुजरात लायंस की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। यहां कोलकाता नाइराइर्स और मुंबई इंडियन के साथ हुए दोनों ही मुकाबले में उनकी टीम को जीत मिली थी। इसके साथ ही ग्रीन पार्क में इंगलैंड के विरुद्ध खेले गए एकलौत टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 गेंदों में 34 रन बनाए थे।
Recent Comments