कानपुर में होटल प्रेसीडेंट पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले चरनजीत सिंह उर्फ बंटी समेत 6 लोगों पर फजलगंज पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। कोपो स्टेट के चेयरमैन मलिक विजय कपूर की तहरीर पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। दरअसल विजय कपूर व उनके पार्टनर ने दो दशक पहले होटल प्रेसीडेंट खरीदा था।
कुछ समय तक वह सभी खुद होटल चला रहे थे और बाद में चरनजीत को होटल चलाने के लिए दे दिया था। होटल का एग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद चरनजीत होटल से कब्जा नहीं छोड़ रहा था। पिछले महीने जब विजय कपूर के पार्टनर व अन्य वहां पहुंचे थे तो चरनजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको पीटा था और हत्या का प्रयास किया था।
पुलिस ने चरनजीत को जेल भेजा था। फजलगंज इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि जब बवाल हुआ था तब चरनजीत ने एक रजिस्ट्री दी थी। दावा किया था कि होटल उसने खरीद लिया है। जांच में पाया गया कि रजिस्ट्री फर्जी है। इसी आधार पर विजय कपूर की तहरीर पर चरनजीत उर्फ बंटी, पुखरायां निवासी अमित कुमार अवस्थी, पंकज कपूर, शैल कपूर, हरमीत सिंह गुलाटी और रणदीप सिंह पर धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनका इस्तेमाल करने की धारा में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
वर्ष 2002 में विजय कपूर, संजय कपूर, नीरज डंग व अजय डंग ने कृष्णा पैलेस खरीदा था बाद में इसे होटल प्रेसीडेंट नाम दिया। वर्ष 2011 में मालिकों की तरफ से चरनजीत उर्फ बंटी नाम के व्यक्ति को होटल किराये पर चलाने के लिए एग्रीमेंट के तहत दिया गया।
Recent Comments