Kanpur : चकेरी में लापता छात्र का शव श्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास से मिले छात्र के आईकार्ड से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस से जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और स्वजन ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाया। डीसीपी पूर्वी रविंद्र कुमार और एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए
चकेरी के श्याम नगर डी ब्लॉक निवासी संजय सरकार एक ज्वैलरी की दुकान में सेल्समैन हैं और परिवार में पत्नी नीता और 18 वर्षीय बेटा रोनिल के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि रोनिल श्याम नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में इंटरमीडिएट का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल गया था लेकिन दोपहर बाद घर नहीं लौटा। इसपर मां नीता जानकारी करने के लिए स्कूल पहुंची। स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी के बाद रोनिल के घर जाने की जानकारी दी। इसके बाद रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सोमवार की रात उन्होंने चकेरी थाने में रोनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई और मंगलवार सुबह श्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में उसका शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र की ड्रेस और घटनास्थल के पास मिले आईकार्ड से स्कूल से जानकारी की। इसके बाद छात्र के घरवालों को जानकारी दी गई।
डीसीपी ईस्ट रवींद्र कुमार और एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। उन्होंने फॉरेंसिक टीम बुलाकर भी जांच कराई। इकलौते बेटे की मौत की जानकारी होने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Recent Comments