प्रयागराज- मुख्तार अंसारी के बेटे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया , विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार, कल देर रात ईडी ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था, रात में ईडी,पुलिस ने अब्बास अंसारी का कराया मेडिकल, शहर के कालविन अस्पताल में अब्बास का मेडिकल कराया, मेडिकल के बाद दोबारा अब्बास को ईडी दफ्तर लाया गया, ईडी दफ्तर पर अब्बास अंसारी को नजरबंद किया गया, मनी लांड्रिंग के तहत मुख्तार अंसारी पर दर्ज है मुकदमा, मुकदमे में आरोपी अब्बास अंसारी को ईडी ने तलब किया था,
पूछताछ में ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया, अब्बास अंसारी अपनी संपत्तियों का नहीं दे सका जानकारी, संपत्ति अर्जित करने के सोर्स का भी जानकारी नहीं दे सका, ईडी की 3 अलग-अलग टीमों ने अब्बास अंसारी से पूछताछ की, अब्बास अंसारी ईडी के सवालों का गोलमाल जवाब देता रहा, ड्राइवर रवि प्रकाश शर्मा से भी करीब एक घंटे पूछताछ की, ड्राइवर के लाइसेंस,आईडी प्रूफ देखने के बाद उसे छोड़ दिया, मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत.
Recent Comments