राजनीतिक प्रभाव में ना आए शिक्षक विधायक प्रत्याशी हरिचंद दीक्षित ने शिक्षकों से अपील की
कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( पांडे गुड) के अधिकृत प्रत्याशी हरीश चंद्र दीक्षित ने आज कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस पर विद्यालयों में सघन दौरा कर शिक्षकों से राजनैतिक लाभो से ऊपर उठकर मतदान कर विजय बनाने हेतु जन समर्थन मांगा दीक्षित ने बताया कि आज कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी चुनाव हेतु चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस पर विद्यालयों का का सघन दौरा कर जनसमर्थन मैं खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोविंद नगर, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर, माया देवी बालिका इंटर कॉलेज, गोविंद नगर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर, श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज, केके महाविद्यालय इंटर कॉलेज, किदवई नगर, घनश्याम दास शिवकुमार नागरिक सुरक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किदवई नगर, मदन मोहन बालिका इंटर कॉलेज किदवई नगर, मैं शिक्षकों से मिलकर अपने पक्ष में राजनैतिक लाभों से ऊपर उठकर शिक्षक हित में अपार जन समर्थन की मांग की ! जिस पर शिक्षकों ने दीक्षित के समर्थन में हाथ उठाकर वचनबद्ध होकर विजई बनाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की आजमाइश करने वाले किसी का भला नहीं कर सकते, राजनीतिक प्रभाव में ना आए शिक्षक उक्त प्रतिनिधिमंडल में श्री दीक्षित के अलावा सर्वश्री अशोक बाबू चतुर्वेदी, राजाराम( प्रदेश उपाध्यक्ष ), राजीव शुक्ला( जिला मंत्री), राजेंद्र कुरील, अनिल कुमार, इत्यादि लोग मौजूद थे!
Recent Comments